Move to Jagran APP

Coronavirus Lock Down: खाली समय में कृति सनोन ने लिखी कविता, कहा-'लगता है किसी ने सब कुछ रोक दिया है'

एक्ट्रेस कृति सनोन का भी वीडियो सामने आया है। ऐसे में जब लॉक डाउन की वजह से सब कुछ बंद हैं तब कृति कविताएं लिख रही हैं।

By Rajat SinghEdited By: Published: Tue, 24 Mar 2020 01:16 PM (IST)Updated: Tue, 24 Mar 2020 01:34 PM (IST)
Coronavirus Lock Down: खाली समय में कृति सनोन ने लिखी कविता, कहा-'लगता है किसी ने सब कुछ रोक दिया है'
Coronavirus Lock Down: खाली समय में कृति सनोन ने लिखी कविता, कहा-'लगता है किसी ने सब कुछ रोक दिया है'

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस की वजह से बॉलीवुड सेलेब्स अपने घर पर समय व्यतीत कर रहे हैं। आइसोलेशन में उनके पास काफी समय है, कुछ अलग-अलग करने का। ऐसे में एक के बाद एक कई सेलेब्स के पोस्ट या वीडियो शेयर कर रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस कृति सनोन का भी वीडियो सामने आया है। ऐसे में जब लॉक डाउन की वजह से सब कुछ बंद हैं, तब कृति कविताएं लिख रही हैं।

loksabha election banner

इस कविता और अपनी नए टैलेंट के बारे में कृति ने खुद जानकारी दी। उन्होंने अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम पोस्ट से एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह कह रही हैं, 'हम अक्सर अपना समय खोज़ते हैं। वक्त मिलने पर वापस मैं कविताएं लिखने लगी हूं। काफी लंबे समय के बाद मैंने कुछ हिंदी में लिखा है। कुछ शब्द हैं, जो मैं आपके साथ शेयर करना चाहती हूं।'

कृति ने जो कविता शेयर कि उसके बोल हैं,' भाग रहा है तू, जैसे वक्त से आगे निकल जाएगा। भीड़ में गुम होकर भी ख़ुद को तन्हा ही पाएगा। भाग रहा है तू, जैसे वक्त से आगे निकल जाएगा। तू थम जा, ठहर जा, मेरी परवाह किए बिना। खुशियां खरीदने में लगा है, याद रख लकीरें तेरे हाथों में हैं। पर मुझसे भी जुड़ा एक धागा है। कुदरत हूं मैं, अगर मैं लड़खड़ाई, तो यह धागा भी टूट जाएगा। हवा, पानी, मिट्टी के बिना तू कैसे ज़िंदा रह पाएगा। तू थम जा, ठहर जा।' 

 

View this post on Instagram

We’ve been running too fast.. It almost feels like we needed to PAUSE.. We MUST! भाग रहा है तू जैसे वक्त से आगे निकल जाएगा। भीड़ में गुम होकर भी खुद को तनहा ही पाएगा। तो थम जा। ठहर जा। मेरी परवाह किए बिना खुशियाँ खरीदने में लगा है। याद रख, लकीरें तेरे हाथों में हैं पर मुझसे भी जुड़ा एक धागा है। कुदरत हूँ मैं, गर मैं लड़खड़ाई, तो ये घागा भी टूट जाएगा। हवा, पानी, मिट्टी के बिना तू कैसे ज़िंदा रह पाएगा? तो थम जा। ठहर जा।। — कृति #PoeticSoul 🦋

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

कविता सुनाने  के बाद कृति ने कहा, ' हम अपनी लाइफ में इतने व्यस्त हैं कि हम पर्यावरण के बारे में सोचना बंद कर दिया गया है। आपको नहीं लगता है कि इस वक्त किसी ने पॉज बटन दबा दिया है। घर पर रहिए। सुरक्षित रहिए और थम जा... ठहर जा...।' गौरतलब है कि इससे पहले भी कृति लगातार कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता फैला रही हैं। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन उन्होंने भी थाली बजाकर 'कोरोना वीरों' को धन्यवाद कहा था। उन्होंने अपना वह वीडियो भी शेयर किया था।

इसे भी पढ़े-Coronavirus: दिव्यांका त्रिपाठी ने शेयर की क्वारंटाइन सेंटर के गंदे टॉयलेट की फोटो, यूजर्स ने बताई हकीकत!


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.