Move to Jagran APP

रितिक रोशन की फ़िल्म सुपर 30 की वेंकुवर स्क्रीनिंग में आनंद कुमार हुए इमोशनल, जमकर हुई तारीफ़

Super 30 Vancouver Screening सुपर 30 में आनंद कुमार की भूमिका रितिक रोशन ने निभायी है। फ़िल्म में आनंद के शुरुआती संघर्ष से सुपर 30 की सफल यात्रा को कवर किया गया है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Mon, 23 Sep 2019 03:21 PM (IST)Updated: Mon, 23 Sep 2019 03:21 PM (IST)
रितिक रोशन की फ़िल्म सुपर 30 की वेंकुवर स्क्रीनिंग में आनंद कुमार हुए इमोशनल, जमकर हुई तारीफ़
रितिक रोशन की फ़िल्म सुपर 30 की वेंकुवर स्क्रीनिंग में आनंद कुमार हुए इमोशनल, जमकर हुई तारीफ़

नई दिल्ली, जेएनएन। पटना के मैथमेटिशियन और सुपर 30 कोचिंग के संस्थापक-संचालक आनंद कुमार की बायोपिक फ़िल्म 'सुपर 30' ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार प्रदर्शन किया। शुक्रवार को फ़िल्म की वेंकुवर में एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गयी, जिसमें दर्शकों ने फ़िल्म को जमकर सराहा। आनंद कुमार ख़ुद अपने भाई प्रणव कुमार के साथ इस स्क्रीनिंग में शामिल हुए।

loksabha election banner

फ़िल्म को मिले ज़बर्दस्त रिस्पांस से भावुक हुए आनंद कुमार ने कहा कि वो भारत से इतनी दूर सबटाइटल वाली एक हिंदी फ़िल्म को इतना अच्छा रिस्पांस देखकर बेहद ख़ुश हैं। मेरे लिए यह एक भावुक लम्हा है कि लोग इतनी सराहना कर रहे हैं, तारीफ़ें कर रहे हैं। भाषाई बाधाओं के बावजूद मिली यह प्रतिक्रिया फ़िल्म के भावनात्मक संदेश को ज़ाहिर करती है। आनंद ने आगे कहा कि फ़िल्म शिक्षा की ताक़त को रेखांकित करती है, जो सामाजिक बदलाव लाने के लिए ज़रूरी है। साथ ही एक विद्यार्थी के जीवन में एक शिक्षक की अहमियत को भी रेखांकित करती है। वंचितों को सक्षम लोगों से सिर्फ़ एक चीज़ चाहिए- अवसर। 

फ़िल्म की स्क्रीनिंग के बाद वेंकुवर के एसीटी सेंटर में एक इंटरव्यू सत्र भी रखा गया, जिसमें उन्होंने अपनी निजी ज़िंदगी और सुपर 30 कार्यक्रम की सफलता को लेकर सवालों के जवाब दिये। फ़िल्म की स्क्रीनिंग में डॉ. बीजू मैथ्यू भी शामिल हुए, जिन्होंने सुपर 30 पर एक किताब लिखी है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह देखकर ख़ुशी हो रही है कि इस कहानी को इतने अच्छे ढंग से फ़िल्म में ढाला गया है, ताकि दूसरे भी इससे प्रेरित हो सकें।

कार्यक्रम में टूरिज़्म, आर्ट्स और कल्चर मिनिस्टर लीसा बेयर, एमपी डैन रुइमी समेत ब्रिटिश कोलम्बिया के कई सम्मानित प्रतिनिधि शामिल हुए। लीसा बेयर ने कहा कि सुपर 30 जैसी कामयाबी से शिक्षा मिलती है कि लगन और समर्पण से सकारात्मक बदलाव लाये जा सकते हैं।

सुपर 30 में आनंद कुमार की भूमिका रितिक रोशन ने निभायी है। फ़िल्म में आनंद के शुरुआती संघर्ष से सुपर 30 की सफल यात्रा को कवर किया गया है। घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर फ़िल्म ने बेहतरीन कारोबार किया। फ़िल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.