Hrithik Roshan International Debut: ऋतिक रोशन का होगा इंटरनेशनल डेब्यू, सुपर थर्टी का बनेगा इंग्लिश वर्जन
Hrithik Roshan International Debut 2014 में ऋतिक रोशन ने फास्ट एंड फ्यूरियस के डायरेक्टर रॉब कोहेन से मुलाकात की थीl तब भी इस तरह की खबरें आई थी कि ऋतिक अंतरराष्ट्रीय फिल्म कर सकते हैं लेकिन इन खबरों का खंडन ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने कर दिया थाl

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने के लिए तैयार हैंl वह पिछले वर्ष रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'सुपर 30' के इंग्लिश वर्जन में नजर आएंगेl यह फिल्म आनंद कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म थीl खबरों के अनुसार ऋतिक रोशन अपने इंटरनेशनल प्रोजेक्ट को लेकर बहुत गंभीर हैl इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि ऋतिक रोशन की अंतरराष्ट्रीय फिल्म सुपर थर्टी आनंद कुमार की जीवनी का इंटरनेशनल वर्जन होगीl
आनंद कुमार इस फिल्म का निर्माण भी करेंगेl सुपर थर्टी चेंजिंग द वर्ल्ड स्टूडेंट टाइम: आनंद कुमार इस किताब का लेखन कनाडा के लेखक और साइकाइट्रिक बीजू मेट्रो ने किया हैl इसके राइट्स लिए गए हैl खबरों के अनुसार ऋतिक रोशन इंटरनेशनल करियर 20 साल पहले शुरू हो सकता था, जब तरसेम सिंह ने उन्हें शेक्सपियर के हैमलेट के देसी अवतार के लिए चुना थाl इस फिल्म का नाम 'आदित्य' था लेकिन ऋतिक रोशन ने इसे मना कर दिया थाl
View this post on Instagram
इसके बाद 2014 में ऋतिक रोशन ने फास्ट एंड फ्यूरियस के डायरेक्टर रॉब कोहेन से मुलाकात की थीl तब भी इस तरह की खबरें आई थी कि ऋतिक अंतरराष्ट्रीय फिल्म कर सकते हैं लेकिन इन खबरों का खंडन ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने कर दिया थाl बहरहाल हाल ही में ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर फिल्म गुजारिश के 10 वर्ष पूर्ण होने पर अपनी बात कही थीl इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई थी, जिसका गर्दन से नीचे का भाग लकवा से ग्रस्त होता हैl इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया थाl इस फिल्म में ऐश्वर्या राय की भी अहम भूमिका में थीl
View this post on Instagram
ऋतिक रोशन बॉलीवुड फिल्म अभिनेता हैl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैंl ऋतिक रोशन ने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैंl उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल भी होती हैंl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।