नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन को इस दशक का सेक्सिएस्ट एशियाई पुरुष चुना गया है। रितिक को एक ऑनलाइन सर्वे के जरिए चुना गया और यह सर्वे ब्रिटिश साप्ताहिक समाचार-पत्र 'ईस्टर्न आई' ने करवाया था। समाचार पत्र ने इस सर्वे के आधार पर 'सेक्सिएस्ट एशियन मेल' रैंकिंग जारी की है, जिसमें पहला स्थान रितिक रोशन का है। रितिक रोशन का नाम वोट, सोशल साइट्स पर हुई चर्चा के आधार पर चुना गया है।
'वॉर' और 'सुपर-30' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले 45 साल के रितिक रोशन को पिछले दशक में भी यह खिताब मिला था और उन्हें दूसरी बार यह खिताब मिला है। हालांकि, रितिक रोशन ने इस खिताब को अचीवमेंट नहीं बताया है। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, रितिक रोशन ने इस खिताब को लेकर कहा है, 'मैं हर किसी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्हें ऐसा लगता है और उन्होंने मुझे वोट दिया है। मैं बहुत अभिभूत हूं।'
आगे रितिक ने कहा, 'चीजों के बड़े परिदृश्य में व्यक्ति का लुक ही प्रासंगिक नहीं होता है। मैं लोगों को उनके दिखने से जज नहीं करता हूं। इसी तरह, मैं अपने आप को भी लुक के आधार पर जज नहीं करता। किसी व्यक्ति में आकर्षक चीज क्या होती है... वह उसकी कहानी, जर्नी और जिस तरह से वो स्थितियों से निपटता है, वो होता है। मेरे किरदारों में अगल दिखना मेरे काम का हिस्सा है, जिसमें बहुत प्रयास और कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वहीं इस लिस्ट में रितिक रोशन के अलावा कई भारतीय स्टार्स का नाम है। इसमें शाहिद कपूर दूसरे स्थान पर, टेलीविजन अभिनेता विवियन डीसेना तीसरे, एक्टर टाइगर श्रॉफ चौथे और ब्रिटिश एशियाई पॉप स्टार जाइन मलिक पांचवें नंबर पर रहे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप