Move to Jagran APP

हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा लेटर, इस मामले में मांगा समर्थन!

Pamela Anderson Writes A Letter To PM Narendra Modi पामेला एंडरसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शाकाहारी को बढ़ावा देने की अपील की हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sat, 30 Nov 2019 07:30 AM (IST)Updated: Sat, 30 Nov 2019 12:57 PM (IST)
हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा लेटर, इस मामले में मांगा समर्थन!
हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा लेटर, इस मामले में मांगा समर्थन!

नई दिल्ली, जेएनएनl पीपुल्स फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने सरकारी बैठकों और कार्यों में शाकाहारी भोजन परोसने का आग्रह किया हैं। दिल्ली के बिगड़ते एयर क्वालिटी इंडेक्स से चिंतित पेटा की माननीय निदेशक पामेला एंडरसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि सरकार की सभी आधिकारिक बैठकों और कामों में केवल शाकाहारी भोजन परोसने का प्रावधान कर पर्यावरण को बचाने के लिए काम करें।

loksabha election banner

अपने पत्र में उन्होंने बताया है कि डेयरी, मांस और अंडों के लिए जानवरों के पालन-पोषण के कारण 20% ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन होता है।

पामेला ने आगे लिखा हैं, ‘अपने देश के कृषि इतिहास के कारण मुझे यकीन है कि भारत द्वारा उत्पादित सोया और अन्य खाने की चीजें हानिकारक खाने की चीजों को आसानी से बदल सकते हैं।’ साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड, चीन और जर्मनी की प्रो-वेगन पहल का हवाला दिया और लिखा, ‘मैं आपसे अपील करती हूं कि आप भी ऐसा करें ताकि भारत भी उनकी बराबरी कर सकें।’

 

View this post on Instagram

@bcveganmagazine @plantitudeladysmith #ladysmith ❤️ #hometowngirl My brain is a wild place ...

A post shared by The Pamela Anderson Foundation (@pamelaanderson) on

उन्होंने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने भी शाकाहारी खाने की ओर बढ़ने की सलाह दी है, ताकि पर्यावरण को बचाया जा सकें। पामेला ने लेटर में यह भी लिखा है कि पूरी तरह से पौधे से बने खाने को खाने से न केवल जानवरों की जान बचाई जा सकती है, बल्कि मीट और डेयरी के खाने से होने वाली बीमारियों जैसे मधुमेह, स्तन कैंसर और दिल की बीमारी से भी बचा जा सकता है।

 

View this post on Instagram

@pamelaanderson #pamelaanderson #pamela #celebrity

A post shared by slow_stare (@slow_stare) on

पामेला पिछले कई सालों से शाकाहारी का प्रमोशन कर रही हैं और अक्सर पेटा की मुहीम में शाकाहारी जीवन शैली को बढ़ावा देती नजर आती हैं। पिछले साल द गार्जियन के साथ एक इंटरव्यू में पामेला ने खुलासा किया कि उन्होंने बहुत कम उम्र में ही हंटिंग गेम की क्रूरता के बाद मांस खाना छोड़ दिया था।

 

View this post on Instagram

“To love another is something like prayer and can't be planned, you just fall into its arms because your belief undoes your disbelief.” Ann Sexton

A post shared by The Pamela Anderson Foundation (@pamelaanderson) on

इस बारे में बताते हुए पामेला ने कहा, ‘जब मैं बच्ची थी तो मैंने शाकाहारी बनने का फैसला किया। इसके पीछे कारण यह है कि मेरे पिता एक शिकारी थे और एक दिन वह हिरण का शिकार कर लाये थे, जिसका सिर नहीं थाl वह हमारे घर के बाहर लटका हुआ था और उसका खून एक बाल्टी में टपक रहा था। मैं कई दिनों तक रोती रही। मैंने मांस खाना छोड़ दिया और अपने पिता को भी शिकार करने से रोक दिया हैं।’


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.