Move to Jagran APP

Ranu Mondal की बॉलीवुड में एंट्री, Himesh Reshammiya ने रिकॉर्ड करवाया अपनी फिल्म का गाना, देंखें वीडियो

पश्चिम बंगाल के रानाघाट स्टेशन पर लता मंगेशकर का ‘एक प्यार का नगमा है मौजों की रवानी है’ गाने से फेमस होने वालीं रानू मंडल को भी शायद पता नहीं होगा कि उनकी किस्मत बदलने वाली है।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Fri, 23 Aug 2019 11:50 AM (IST)Updated: Sat, 24 Aug 2019 10:35 AM (IST)
Ranu Mondal की बॉलीवुड में एंट्री, Himesh Reshammiya ने रिकॉर्ड करवाया अपनी फिल्म का गाना, देंखें वीडियो
Ranu Mondal की बॉलीवुड में एंट्री, Himesh Reshammiya ने रिकॉर्ड करवाया अपनी फिल्म का गाना, देंखें वीडियो

नई दिल्ली, जेएनएन। पश्चिम बंगाल के रानाघाट स्टेशन पर लता मंगेशकर का ‘एक प्यार का नगमा है मौजों की रवानी है’ गाने से फेमस होने वालीं रानू मंडल को भी शायद पता नहीं होगा कि उनकी किस्मत बदलने वाली है। रानू की आवाज़ ने ऐसा जादू बिखेरा की लोग उनकी आवाज की तुलना लता मंगेशकर से करने लगे और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

loksabha election banner

वीडियो वायरल होने के बाद रानू का मेकओवर भी किया गया, लेकिन अब उनकी किस्मत ऐसी पलटी है जिसका अंदाजा उन्हें भी नहीं होगा। बॉलीवुड के बड़े म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया ने रानू की बॉलीवुड में एंट्री करवा दी है। हिमेश ने रानू से अपनी ही फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर' के लिए गाना रिकॉर्ड करवाया है। म्यूजिक डायरेक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर रिकॉर्डिंग का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रानू, हिमेश के रिकॉर्डिंग स्टूडियो में खड़ी हैं और गाना रिकॉर्ड कर रही हैं। इस गाने बोल हैं ‘तेरी मेरी कहानी’ खास बात ये है कि गाने में हिमेश ने भी अपनी आवाज़ दी है।

 

View this post on Instagram

Recorded teri meri kahani my new song from happy hardy and heer with the very talented ranu mondal who has a divine voice , all your our dreams can come true if we have the courage to peruse them , a positive attitude can really make dreams come true , thanks for all your love and support

A post shared by Himesh Reshammiya (@realhimesh) on

बॉलीवुड के कई स्टार्स ने हिमेश के इस काम की काफी सरहाना की है। सुनील शेट्टी, दियाना पेंटी, ईशा गुप्ता समेत कई स्टार्स ने हिमेश की तारीफ की है और रानू की आवाज की तारीफ की है।

 

View this post on Instagram

Humanity still exists! Thank you so much to whole Social Media platform who supported me blindly and huge thanks to @realhimesh who gave this song #terimerikahaani from his movie "Happy Hardy and Here" The world needs such people @realhimesh @realhimesh @realhimesh . . . #realhimesh #terimerikahaani #himeshreshammiya #teamhimesh #ranumandal

A post shared by Ranu Mandal (@realranumandal) on

 

View this post on Instagram

#ranumandal #ranumandal #ranumandal

A post shared by Ranu Mandal (@realranumandal) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.