Move to Jagran APP

Tiktok And 59 Chinese Apps Ban: टिकटॉक और 59 चीनी एप्स को बैन करने के फैसले पर इस अभिनेता ने कही ये बात

Tiktok And 59 Chinese Apps Ban अभिनेता हिमांश कोहली का कहना है कि वह सरकार के फैसले का पुरजोर समर्थन करते हैं।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Fri, 03 Jul 2020 12:23 PM (IST)Updated: Mon, 27 Jul 2020 08:30 AM (IST)
Tiktok And 59 Chinese Apps Ban: टिकटॉक और 59 चीनी एप्स को बैन करने के फैसले पर इस अभिनेता ने कही ये बात
Tiktok And 59 Chinese Apps Ban: टिकटॉक और 59 चीनी एप्स को बैन करने के फैसले पर इस अभिनेता ने कही ये बात

नई दिल्ली, जेएनएनl अभिनेता हिमांश कोहली ने भी कई बॉलीवुड सेलेब्स की तरह देश के चाइनीज ऐप्स का इस्तेमाल बंद करने के फैसले का समर्थन किया हैं। सोमवार की देर रात भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए TikTok, WeChat और UC Browser सहित लगभग 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया हैं।

loksabha election banner

'यारियां' अभिनेता हिमांश कोहली का कहना है कि वह सरकार के फैसले का पुरजोर समर्थन करते हैं। सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह सभी एप्स 'भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था' को तोड़ने में लगे हुए हैं।

 

View this post on Instagram

You don’t find a style. A style finds you! 😎 . . @praveenbhat @bikanta . #HimanshKohli #mindbodyspirit #beyourbestself #wednesdayaddams #wednesdayvibes #youarepowerful

A post shared by Himansh Kohli (@kohlihimansh) on

एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में एप्लिकेशन के लगभग 120 मिलियन यूजर्स थेl इनमें शिल्पा शेट्टी, रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा जैसी बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल थीं। प्रतिबंध के पक्ष में बोलते हुए हिमांश ने कहा, 'मैं अपने देश के पक्ष में किए गए प्रत्येक निर्णय का दृढ़ता से समर्थन करता हूं। इन ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने से अगर यह किसी तरह से उपयोगी है और अगर मैं किसी भी तरह से योगदान कर सकता हूं, तो मैं ऐसा करने वाला पहला व्यक्ति बनूंगा। हम सभी दो देशों के बीच तनाव के बारे में जानते हैं और बहुत सारे सैनिक अपनी जान दे रहे हैं। अगर किसी तरह इन एप्स पर प्रतिबंध लगाने से कोई मजबूत संदेश जाएगा, तो मैं इसका समर्थन करूंगा।'

 

View this post on Instagram

Met Ganga, the Stallion after a long time. I can still feel that exhilarating energy and rush, Mind-blowing 🏇❤️💪🏻 . Outfit by: @stylebibliography . #MondayMotivation #HimanshKohli

A post shared by Himansh Kohli (@kohlihimansh) on

  हिमांशु ने अपने अभिनय की शुरुआत 'हमसफ़र लव लाइफ' से की। 2014 में यारियां के साथ अपनी शुरुआत के बाद 'वह जीना इसी का नाम है', 'स्वीटी वेड्स एनआरआई' और 'दिल जो न कहा' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। वह जल्द ही 'बूंदी रायता' में नजर आएंगे। हाल ही में सीओवीआईडी -19 महामारी के दौरान दिल्ली पहुंचे हिमांश कोहली ने इस कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए खुद को एक सुरक्षा उपायों के रूप में बताया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.