Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    OMG! कट्रीना कैफ को इस एक्‍ट्रेस ने कह दिया 'आंटी'

    By anand rajEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jul 2016 06:16 AM (IST)

    हर्षाली के इस पोस्‍ट के बाद सोशल मीडिया पर कट्रीना का खूब मजाक बनाया गया ...और पढ़ें

    नई दिल्ली (जेएनएन)। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की उम्र चाहे कितनी भी हो जाए, उन्हें आमतौर पर 'आंटी' कहकर कोई नहीं पुकारता है। लेकिन कट्रीना कैफ को हाल ही में एक चाइल्ड एक्ट्रेस ने आंटी कहा, तो सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ना शुरू हो गया। हालांकि कट्रीना ने इस बात का बिल्कुल भी बुरा नहीं माना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, बॉलीवुड की नन्ही कलाकार हर्षाली मल्होत्रा ने बीते 16 जुलाई को कट्रीना के जन्मदिन पर 'Happy birthday ... Katrina Kaif auntie' लिखकर बधाई दी थी। ये वहीं हर्षाली हैं जो सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में नजर आई थीं। तभी से हर्षाली कई एक्ट्रेस की लाडली बन गई हैं। पिछले दिनों कृति सेनन के साथ भी हर्षाली की फोटो चर्चा में आई थीं।

    देखिए, 'xXx' का एक्शन पैक्ड ट्रेलर रिलीज

    हर्षाली के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर खूब मजाक बनाया गया।

    सोशल मीडिया यूजर्स ने हर्षाली से कहा कि कैट को दीदी बोलो। हालांकि बाद में कट्रीना ने हर्षाली को जन्मदिन की बधाई के लिए दिल से धन्यवाद दिया। कट्रीना के प्यार भरे रिप्लाई 'Thank you love' को हजारों लोगों ने पसंद भी किया।

    इन बॉलीवुड सितारों की दोस्ती फिल्मों में रही है बेहद हिट, देखें तस्वीरें

    बता दें कि कट्रीना ने इस साल अपना बर्थडे मुंबई में ही सेलिब्रेट किया था। इस पार्टी में करण जौहर, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कलाकारों ने शिरकत की थी। हालांकि इस पार्टी में कट्रीना के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर और सलमान खान नहीं पहुंचे थे।

    ये भी पढ़ेंः मनोरंजन की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें