Move to Jagran APP

धर्मेंद्र से शादी पर बोलीं हेमा मालिनी, कहा -मैंने कभी भी उन्हें उनके पहले परिवार से दूर नहीं किया

हाल ही में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई सारी बातें की हैं हेमा ने कहा कि मैंने कभी उनकी पत्नी और बच्चों की जिंदगी में दखल नहीं दिया है।

By Ifat QureshiEdited By: Published: Wed, 23 Oct 2019 01:30 PM (IST)Updated: Wed, 23 Oct 2019 01:30 PM (IST)
धर्मेंद्र से शादी पर बोलीं हेमा मालिनी, कहा -मैंने कभी भी उन्हें उनके पहले परिवार से दूर नहीं किया
धर्मेंद्र से शादी पर बोलीं हेमा मालिनी, कहा -मैंने कभी भी उन्हें उनके पहले परिवार से दूर नहीं किया

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और राजनितिज्ञ हेमा मालिनी इन दिनों अपने एक्टिंग करियर को दरकिनार कर राजनीति पर उतर चुकी हैं। हाल ही में अपने परिवार और धर्मेंद्र पाजी की बात करते हुए हेमा मालिनी ने कई सारी बातें की हैं।

loksabha election banner

एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने साल 1979 में एक्टर धर्मेंद्र देओल से शादी की थी। हेमा मालिनी से पहले भी धर्मेंद्र की शादी हो चुकी थी। जब धर्मेंद्र की पहली शादी 1954 में प्रकाश कौर से हुई थी तो वो महज 19 साल के ही थे, उन्हें पहली पत्नी से सनी देओल, बॉबी देओल, विजीता और अजीता हैं, वहीं दूसरी और हेमा मालिनी से उन्हें इशा देओल और अहाना देओल हैं। धर्मेंद्र ने अपने दोनों परिवारों के बीच बेहतरीन तरीके से तालमेल बनाई है।

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने हाल ही में डेकन क्रोनिकल से अपनी पर्सनल लाइफ पर कई सारी बातें की हैं। उन्होंने बताया, जब मैंने धर्मेंद्र को देखा तब ही समझ गई थी कि ये मेरे हमसफर हैं, मैं अपनी पूरी जिंदगी उऩके साथ बिताना चाहती थी, और मैंने इस बात का खास ध्यान रखा कि हमारी शादी से किसी को दुख ना हो।

 

View this post on Instagram

Weekend is a time to cherish with family. Sharing something close to my heart ! Have a great weekend ahead.

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini) on

यह भी पढ़ें: Malaika Arora Birthday Party Photos : इस शॉर्ट ड्रेस में मलाइका ने अपनी पार्टी में बिखेरा जलवा, देखें तस्वीरें

आगे हेमा मालिनी ने बताया, धर्मेंद्र की पहली पत्नी और बच्चों की जिंदगी में मैंने कभी भी दखल नहीं दिया, मैंने उनसे शादी की मगर मैंने कभी उन्हें उनके पहले परिवार से दूर नहीं किया, मेरे पास बस मेरा परिवार ही है, मैं सिर्फ इनके साथ ही रहना चाहती हूं। डेकन क्रोनिकल की रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि हेमा जल्द ही राजनीति से अलविदा लेकर परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारेंगी।

आपको बता दें कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र कई फिल्मों जैसे ड्रीम गर्ल , शोले, सीता और गीता, दिल्लगी जैसी फिल्मों में साथ नज़र आ चुके हैं। दोनों की जोड़ी को ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दर्शकों का ढ़ेर सारा प्यार मिला है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.