Move to Jagran APP

Happy Birthday Vikram Bhatt:'मैं जितना हाथ फैलाता हूं, उतना ही दूर ये चली जाती है', जानें उनकी लाइफ से जुड़ी अनसुनी बातें

आज विक्रम अपनी फैमिली के साथ 52वां जन्मदिन सेलिबेट कर रहे हैं।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Mon, 27 Jan 2020 08:00 AM (IST)Updated: Mon, 27 Jan 2020 10:30 AM (IST)
Happy Birthday Vikram Bhatt:'मैं जितना हाथ फैलाता हूं, उतना ही दूर ये चली जाती है', जानें उनकी लाइफ से जुड़ी अनसुनी बातें
Happy Birthday Vikram Bhatt:'मैं जितना हाथ फैलाता हूं, उतना ही दूर ये चली जाती है', जानें उनकी लाइफ से जुड़ी अनसुनी बातें

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के फेमस फिल्मकार विक्रम भट्ट अपने न सिर्फ अपनी फिल्मों की अमेजिंग स्टोरी के लिए बल्कि अपने स्टाल की वजह से भी जाने जाते हैं। आज ​विक्रम वेब सीरीज के क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं। उन्होंने एक नहीं बल्कि कई वेब सीरीज बनाई हैं। आज विक्रम भट्ट का जन्मदिन है। उनका जन्म​ 27 जनवरी, 1969 में मुंबई में हुआ था। आज विक्रम अपनी फैमिली के साथ 52वां जन्मदिन सेलिबेट कर रहे हैं। ये बात सभी जानते हैं कि भट्ट फैमिली में प्रतिभा कूट-कूटकर भरी है। विक्रम के आलवा उनके भाई महेश भट्ट, पूजा भट्ट, आलिया भट्ट ने इस इंडस्ट्री में अपना बेहतर योगदान दिया है। वहीं अब विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट भी पिता के नक़्शे कदम पर हैं। बता दें कि भले ही कृष्णा की उम्र कम है लेकिन प्रतिभा की धनी हैं। विक्रम की पर्सनल लाइफ़ में भी काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं। पर्सनल लाइफ़ से जुड़ी कई बातों का जिक्र A Handful Of Sunshine नॉवल में किया है।

loksabha election banner

 

View this post on Instagram

#musings

A post shared by Vikram Bhatt (@vikrampbhatt) on

जब नॉवल के बहाने छलका विक्रम का दर्द 

विक्रम भट्ट 2017 में लॉन्च हुए अपने नॉवल A Handful Of Sunshine से चर्चा में आए थे। ये  नॉवले इंटेंस रोमांटिक है। ये नॉवेल इसमें विक्रम के नज़रिए से मोहब्बत की व्याख्या करेगा। समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, विक्रम ने कहा- 'जब मैं प्यार के बारे में सोचता हूं, मुझे आनंद नहीं, दर्द याद आता है। मैं जानता हूं कि ऐसा नहीं होना चाहिए, लेकिन मेरे लिए ये ऐसा ही रहा है।' विक्रम ने आगे कहा- 'मेरी जानकारी में प्यार सबसे ज़्यादा भटकाने वाली चीज़ है। हमेशा थोड़ा सा दूर, मुझे छेड़ते हुए, थोड़ा सा हाथ बढ़ाओ और पकड़ लो। मैं जितना हाथ फैलाता हूं, उतना ही दूर ये चली जाती है। प्यार से हुई उन्हीं दूरियों का सबब मेरी किताब 'A Handful of Sunshine' है।'

ऐसा रहा ​करियर

आपको बता दें कि विक्रम भट्ट का नाम कई एक्ट्रेसेस संग जुड़ चुका है। ​विक्रम के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1992 में 'जानम', 'मदहोश', 'फरेब', 'कसूर', 'गुलाम', 'राज', 'राज 3 डी', 'फटपाथ', '1920', जैसी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। वहीं फिल्मों के अलावा  आज ​विक्रम वेब सीरीज के क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं। उन्होंने 'गहराइयां', 'जिंदाबाद', 'जखमीं', 'माया', 'माया2', जैसी कई वेब सीरीज बनाई है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.