Move to Jagran APP

गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जानें वाली महिलाओं में एक हैं सनी लियोनी, जानें उनके बारे में खास बातें

Happy Birthday Sunny Leone सनी लियोनी की फैमिली मिडिल क्लास थी। उनका परिवार अमेरिका से होते हुए कनाडा गया। वहां सनी की परवरिश एक आम सिख परिवार की लड़की की तरह हुई।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Wed, 13 May 2020 09:17 AM (IST)Updated: Wed, 13 May 2020 09:17 AM (IST)
गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जानें वाली महिलाओं में एक हैं सनी लियोनी, जानें उनके बारे में खास बातें
गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जानें वाली महिलाओं में एक हैं सनी लियोनी, जानें उनके बारे में खास बातें

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की बेबी डॉल यानि सनी लियोनी का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 13 मई, 1981 को हुआ था। सेंसेशनल स्टार सनी लियोनी आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। सनी लियोनी का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं। एक मिडिल क्लास करनजीत कौर वोहरा से एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री तक का सफर उनके लिए आसान नहीं था। आज हम आपको सनी लियोनी के जन्मदिन पर उनकी लाइफ से जुड़ी कई खास बाते बताने जा रहे हैं।

loksabha election banner

 

View this post on Instagram

Happy Mother’s Day to all mothers out there. In life when you have children your own priorities and well being takes the back seat. Both @dirrty99 and I had the opportunity to take our children where we felt they would be safer against this invisible killer “corona virus” Our home away from home and secret garden in Los Angeles. I know this is what my mother would have wanted me to do. Miss you mom. Happy Mother’s Day!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

एक्ट्र्रेस सनी लियोनी अपने आप में दिलचस्प दास्तां है। सनी लियोनी की फैमिली मिडिल क्लास थी। उनका परिवार अमेरिका से होते हुए कनाडा गया। वहां सनी की परवरिश एक आम सिख परिवार की लड़की की तरह हुई। सनी को लगता था कि वो बड़ी होकर ऑरेंज काउंटी में एक नर्स बन जाएं और ठीकठाक पैसे कमा लें तो जिंदगी आसान हो जाएगी।

 

View this post on Instagram

Family art with @dirrty99 !! The kids, Daniel and Nathalina have laid the base of my next piece! Officially in paint mode! I’m truly blessed with them all! Will share the final once I’m done working on it :) lol #satnamwaheguru #familyiseverything

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

सनी लियोनी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया। लेकिन वह एक लीड एक्ट्रेस के तौर पर कामयाब नहीं हो सकी। इसके साथ ही उन्होंने कई फिल्मों में आइटम नंबर और डांस नंबर भी किए। आपको बता दें कि साल 2015 में सनी लियोनी के करियर में एक दौर वो भी था जब वह भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई महिला थीं। सनी लियोनी की किस्मत 'बिग बॉस' में आने के बाद बदली थी। शो में हिस्सा लेने के बाद ही उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे थे। 

आपको बता दें के सनी लियोनी एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैंं। इसके साथ ही उनका सोशल अकाउंट पति डेनियल वेबर और बच्चों की खूबसूरत तस्वीरों से भरा हुआ है। सनी ने तीन बच्चे हैंं एक बेटी निशा जिसे उन्होंने गोद लिया है। वहीं दो बेटे आशेर और नोआ जो सेरोगेसी से जन्में हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.