Move to Jagran APP

एक्टिंग के अलावा क्रिमिनल साइकॉलोजी, कॉलम राइटिंग में भी माहिर हैं बर्थ डे गर्ल प्रीति जिंटा

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा का आज जन्मदिन है। अपने अभिनय और क्यूटनेस से सबको दीवाना बना चुकीं ये एक्ट्रेस आज 45 साल की हो गई हैं।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Fri, 31 Jan 2020 01:23 PM (IST)Updated: Fri, 31 Jan 2020 04:21 PM (IST)
एक्टिंग के अलावा क्रिमिनल साइकॉलोजी, कॉलम राइटिंग में भी माहिर हैं बर्थ डे गर्ल प्रीति जिंटा
एक्टिंग के अलावा क्रिमिनल साइकॉलोजी, कॉलम राइटिंग में भी माहिर हैं बर्थ डे गर्ल प्रीति जिंटा

नई दिल्ली, जेएएन। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा का आज जन्मदिन है। अपने अभिनय और क्यूटनेस से सबको दीवाना बना चुकीं ये एक्ट्रेस आज 45 साल की हो गई हैं। कश्मीर में पैदा हुई बर्थ डे गर्ल प्रीति के फिल्मी करियर के बारे में तो आप लगभग सब जानते ही होंगे। लेकिन उनके बारे में अब भी काफी कुछ ऐसा है जो आप लोगों को नही पता होगा। आज उनके जन्मदिन हम आपको बताते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें जो उनके प्रर्दे वाली जिंदगी से थोड़ा अलग हैं।

loksabha election banner

प्रीति के दमदार अभिनय के चर्चे तो खूब होते आए हैं, लेकिन क्या आप जानते है कि प्रीती जिंटा ने एक्टिंग के अलावा कॉलम राइटिंग, सोशल वर्क, बिजनेस, के साथ- साथ कई बड़े स्टेज परफॉर्मेंस भी किए हैं।

बीबीसी के लिए की रिपोर्टिंग

साल 2004 में प्रीती बीबीसी न्यूज़ आॉनलाइन के लिए साउथ एशियन कमेंटेटर्स के ग्रुप से जुड़ी थीं। इस ग्रुप के साथ जुड़कर उन्होने चार कॉलम्स लिखे और चारों ही काफी ज्यादा लोकप्रिय हुए थे।बॉलीवु़ड इंडस्ट्री में काम करते हुए प्रीति ने कई सरकारी और गैर सरकारी आॉर्गनाइज़ेशन्स के लिए भी काम किया। ब्लड डोनेशन, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, एड्स, महिला सशक्तिकरण जैसे गंभीर मुद्दों के लिए उन्होंने कैम्पेन और प्रमोशनल प्रोग्राम्स किए। इस दौरान वो कई संस्थानों की ब्रैंड अम्बैसेडर भी रहीं। ह्यूमैनिटेरियन वर्क में शानदार प्रदर्शन करने के लिए उन्हें साल 2010 में यूनिवर्सिटी आॉफ ईस्ट लंडन ने डॉक्टरेट आॉफ आर्ट्स से सम्मानित किया।

अच्छी बिजनेस वुमेन भी हैं प्रीति ज़िंटा

साल 2008 में प्रीति ने इंडियन प्रीमियर लीग में एक क्रिकेट टीम किंग्स इलेवन पंजाब खरीदी थी। 2009 तक प्रीति अकेली महिला थीं, जो किसी टीम की मालकिन थीं। साथ ही इस लीग में वो सबसे कम उम्र की भी थी। इसके अलावा 2017 में उन्होने साउथ अफ्रीका की टी ट्वेंटी लीग की भी एक टीम खरीदी थी। डिम्पल गर्ल के नाम से मशहूर प्रीति ने बॉलीवुड में भी दिल से, वीर जा़रा, दिल चाहता है जैसी शानदार फिल्में दी है।

 

View this post on Instagram

Happy Birthday @iamhumaq There is always much joy, madness & happiness when you are around 😘 Hope you keep shining & smiling always .. loads of love ❤️🔥🤩 Muaah ! #Birthdaygirl #ting

A post shared by Preity G Zinta (@realpz) on

 

View this post on Instagram

Striking a pose for #IIFAAwards 🤩 #IIFAHomecoming #Ting

A post shared by Preity G Zinta (@realpz) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.