Move to Jagran APP

Happy Birthday Parineeti Chopra: फिल्मों में ना सही, लेकिन एजुकेशन में कई एक्ट्रेस से आगे हैं परिणीति, जानें- कितनी की है पढ़ाई

Happy Birthday Parineeti Chopra आज परिणीति चोपड़ा का जन्मदिन है। परिणीति चोपड़ा फिल्मों में खास हिट नहीं हुई लेकिन उनकी एजुकेशन के बारे में जान हैरान रह जाएंगे आप।

By Mohit PareekEdited By: Published: Mon, 21 Oct 2019 04:40 PM (IST)Updated: Tue, 22 Oct 2019 11:57 AM (IST)
Happy Birthday Parineeti Chopra: फिल्मों में ना सही, लेकिन एजुकेशन में कई एक्ट्रेस से आगे हैं परिणीति, जानें- कितनी की है पढ़ाई
Happy Birthday Parineeti Chopra: फिल्मों में ना सही, लेकिन एजुकेशन में कई एक्ट्रेस से आगे हैं परिणीति, जानें- कितनी की है पढ़ाई

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड जगत में आज की बर्थडे गर्ल हैं परिणीति चोपड़ा। आज परिणीति चोपड़ा का जन्मदिन है और आज चुलबुली परिणीति 30 साल की हो गई हैं। परिणीति बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने फिल्मी पर्दे पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपने लुक में बहुत बदलाव किया है। एक समय में परिणीति काफी हेल्दी थीं, लेकिन उन्होंने अपने आप काफी ज्यादा बदलाव कर लिया और ऐसा करने के लिए उन्हें अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था। जानते हैं परिणीति की लाइफ से जुड़ी कई ऐसे बातें...

loksabha election banner

परिणीति का जन्म 22 अक्टूबर को अंबाला में हुआ था और वो स्कूली दिनों में पढ़ाई में भी काफी होशियार थीं। कहा जाता है कि उन्होंने कक्षा 12वीं में इंडिया टॉप किया था और इसके लिए उन्हें नेशनल स्तर पर सम्मानित किया गया था। उसके बाद भी परिणीति का ध्यान पढ़ाई में ही था और वो बॉलीवुड में नहीं आना चाहती थीं। उसके बाद परिणीति ने बिजनेस, फाइनेंस और अर्थशास्त्र में ट्रिपल हॉनर्स की है और वो उसके बाद साल 2009 में मैनचेस्टर से इंडिया लौटीं।

 

View this post on Instagram

Find what you love, and dedicate your life to it 🧿

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

भारत आने के बाद भी उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग कर अपना करियर बनाना ठीक नहीं समझा और वो यहां नौकरी करने लगीं। उन्होंने भारत लौटकर यमराज फिल्म्स के साथ पीआर कंसलटेंट के रूप में जॉब की और दो साल तक नौकरी करने के बाद उन्होंने एक्टिंग की ओर कदम बढ़ाया। दो बाद उन्हें 2011 में लेडीज वर्सेज रिकी बहेल से डेब्यू किया। वहीं अपनी पहली फिल्म से ही उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड मिला।

 

View this post on Instagram

While the shot is being set up 😜 But guys #TheGirlOnTheTrain - WHAT. AN. EXPERIENCE. Life changing. Nirvana. Peace. 📸 @tribhuvanbabu

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

 

View this post on Instagram

For flexibilty, strength and mental peace 🧘‍♀️ I love yoga 💕 #InternationalYogaDay

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

उसके बाद उन्होंने साल 2014 में 'इश्कज़ादे' में काम किया और इसके लिए उनकी काफी तारीफ भी हुई। हालांकि बाद में उनका फिल्मी करियर काफी खास नहीं रहा और उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। उन्होंने नमस्ते इंग्लैंड, केसरी, जबरिया जोड़ी, डिशूम, किल दिल जैसी फिल्मों में काम किया था। उन्होंने 'मेरी प्यारी बिंदू' से अपना प्लेबैक सिंगिंग का सफर भी शुरू किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.