Move to Jagran APP

Lisa Ray Birthday: लीजा रे के लिए आसान नहीं था कैंसर से जंग जीतना, हुई थीं इस 'रेयर कैंसर' का शिकार

इलाज के दौरान लीजा रे को अपनी डाइट का खास ध्यान रखना पड़ा था। वह अपनी डायट में सिर्फ जूस स्मूदिज़ और सब्ज़ियां ही खाती थीं।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Sat, 04 Apr 2020 08:10 AM (IST)Updated: Sat, 04 Apr 2020 08:18 AM (IST)
Lisa Ray Birthday: लीजा रे के लिए आसान नहीं था कैंसर से जंग जीतना, हुई थीं  इस 'रेयर कैंसर' का शिकार
Lisa Ray Birthday: लीजा रे के लिए आसान नहीं था कैंसर से जंग जीतना, हुई थीं इस 'रेयर कैंसर' का शिकार

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा रे का आज जन्मदिन है। लीजा का जन्म 4 अप्रैल, 1972 में कनाडा के टोरंटो शहर में एक बंगाली परिवार में हुआ। लीजा ने अपने करियर की शुरूआत बतौर मॉडलिंग 16 साल की उम्र में की थी। इसके बाद उन्होंने ​बालीवुड​ फिल्मों में कदम रखा।

loksabha election banner

लीजा रे ने 'वाटर', 'कसूर', 'हसंले खेलते' और 'वीरप्पन' फिल्म में काम किया। फिल्मों और मॉडिलिंग के अलावा टीवी होस्ट के तौर पर भी उन्होंने काम किया। लीजा ने अपनी लाइफ में बहुत से उतार चढ़ाव देखे। उनकी लाइफ में उस वक्त टर्निंग प्वाइंट आया जब उन्हें पता चाला कि उन्हें कैंसर हो गया है। लीजा को 'रेयर कैंसर' हुआ था। आज हम आपको लीजा और उनके 'रेयर कैंसर' के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

Repost from @jencooperphoto using @RepostRegramApp - AMAZING and talented #bollywood actress #lisaray and beyond brilliant director #deepamehta #jencooperphoto I loved this shoot ... #candidmoments @lisaraniray #water best film #lisaraniray #archivesofourlives

A post shared by lisaraniray (@lisaraniray) on

लीजा ने साल 2012 में उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड जेसन डेह्नी से शादी की थी। वहीं शादी से पहले ही साल 2009 में लीजा रे मल्टीपल माइलोमा नाम के कैंसर से गुजरी थीं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये एक प्राकर का रेयर कैंसर है। इसके बाद करीब एक साल इलाक कराने के बाद उन्होंने साल 2010 में लीजा रे ने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट करवाकर और कैंसर से मुक्ति पाई। लेकिन ट्रांसप्लांट के बाद भी उनका इलाज लंबे समय तक चला था।

 

View this post on Instagram

Repost from @archdigestindia using @RepostRegramApp - The beautiful Lisa Ray (@lisaraniray) gives us a peek inside her home office, and opens up about her time during this lockdown. #letsmakeitwork # "I’m an introvert and have recently veered into full time literary pursuits, so working from home is not an emotional burden. But in these unprecedented times, I’m very conscious of the privilege of having a safe, comforting, fortified, attractive environment so I’m taking this time to reflect, meditate and write because all progress, enlightenment and empathy begins at home." # If you too have designed and styled a home office, share it with us! Simply post it to your Insta feed, tag us and use our hashtag #LetsMakeItWork We're waiting to see how you’re making this work! #architecturaldigest #ADIndia #letsmakeitwork #homeoffice #interiors #design #lisaray @baro.india @srilachatterjee Wrap turquoise dress @anupamaadayal

A post shared by lisaraniray (@lisaraniray) on

इलाज के दौरान लीजा रे को अपनी डाइट का खास ध्यान रखना पड़ा था। वह अपनी डायट में सिर्फ जूस, स्मूदिज़ और सब्ज़ियां ही खाती थीं। आपको बता दें कि ट्रांसप्लांट में उनके खून के सफेद ब्लड सेल्स में बनने वाले एंटीबॉडीस को फिर से रिकवर किया गया।  

आपको बात दें कि लीजा रे ही नहीं बॉलीवुड के कई और ऐसे सितारें हैं जिन्होंने कैंसर से जंग जीती है। कैंसर से जंग जीतने वालों की लिस्ट में एक्ट्रेस मनीषा कोइराला, 70 की दशक की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज़, 'बर्फी', 'मर्डर' और 'गैंगस्टर' जैसी फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग बासु, सोनाली बेंद्रे, राकेश रोशन, ऋषि कपूर जैसे सितारे शामिल हैं।   


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.