नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Birthday Kimi Katkar : कई अभिनेत्रियों ने वर्षों तक बॉलीवुड में राज किया, लेकिन फिर अचानक गुमनामी में खो गईं। किमी काटकर उन्हीं अभिनेत्रियों में से एक हैं। 1985 में 'पत्थर दिल' फिल्म से किमी ने सहायक अभिनेत्री के रूप में करियर शुरू किया। 1985 में ही किमी 'टार्ज़न' में नजर आयीं। उस फिल्म में कई बोल्ड दृश्यों के लिए किमी काटकर को आज भी याद की जाती हैं। इसके बाद किमी 'ज़ुल्म की हुकुमत' 'वर्दी', 'दरिया दिल', 'मर्द की जुबां', 'मेरा दिल', 'गैर कानूनी' 'जैसी करनी वैसी भरनी', 'शेरदिल' जैसी फिल्मों में वो नज़र आयीं। किमी काटकर 80 और 90 के दशक की बोल्ड हीरोइनों में से एक थीं। किमी टार्जन गर्ल के नाम से भी फेमस हैं।
हम में बनीं अमिताभ बच्चन की हिरोइन
1991 में हम फिल्म में किमी काटकर अमिताभ बच्चन की हिरोइन का किरदार निभाया। इस फिल्म का एक बेहद हिट गाना 'जुम्मा... चुम्मा दे दे' अमिताभ और किमी पर फिल्माया गया था। हम के बाद किमी काटकर तीन, चार फिल्मों में दिखाई दीं और फिर गायब हो गयीं। कहते हैं कि हम की कामयाबी के बाद किमी अपने करियर में आगे जा सकती थीं लेकिन उन्होंने सोच समझकर फिल्में साइन करनी शुरू कर दी थीं।
View this post on Instagram
बिंदास अभिनेत्री
11 दिसंबर 1965 को जन्मीं किमी काटकर का करियर बहुत ही छोटा रहा है लेकिन उन्होंने जिस तरह की फिल्में की हैं, उस समय के लिहाज से वे फिल्में काफी बिंदास थीं। किमी की खूबसूरती के बहुत चर्चे हुआ करते। उनकी आख़िरी फिल्म 'हमला' थी जो 1992 में आई थी।
View this post on Instagram
ऑस्ट्रेलिया में बस गईं और फिर लौटीं भारत
फोटोग्राफर और एड प्रोड्यूसर शांतनु श्योरे से शादी करने के बाद किमा काटकर ऑस्ट्रेलिया जाकर बस गयीं। वर्तमान में वह पुणे में अपने पति और इकलौते बेटे के साथ रहती हैं। वह मुंबई भी आती जाती रहती हैं। किमी कभी-कभी बॉलीवुड में होने वाले इवेंट में नजर आ जाती हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप