Move to Jagran APP

जितेंद्र को 14 साल की उम्र में दिल दे बैठी थीं शोभा कपूर, दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी

जितेंद्र का रूझान बचपन से हीं फिल्मों की ओर था और वह अभिनेता बनना चाहते थे। वह अक्सर घर से भाग कर फिल्म देखने चले जाते थे।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Tue, 07 Apr 2020 09:11 AM (IST)Updated: Tue, 07 Apr 2020 09:11 AM (IST)
जितेंद्र को 14 साल की उम्र में दिल दे बैठी थीं शोभा कपूर, दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी
जितेंद्र को 14 साल की उम्र में दिल दे बैठी थीं शोभा कपूर, दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में 'जंपिंग जैक' के नाम से फेमस एक्टर जितेंद्र का आज जन्मदिन है। जितेंद्र 78 साल के हो चुके हैं। उनका जन्म 7 अप्रैल, 1942 को अमृतसर में एक बिजनेस फैमिली में हुआ था। जिन्हें पूरी दुनिया जितेंद्र के नाम से जानती है दरअसल, उनका असली नाम रवि कपूर है। जितेंद्र ने अपने करियर में एक नहीं बल्कि कई तरह के किरदारों को जिया है। उन्होंने अबतक कई हिट फिल्में दी हैं। उनकी जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ पसंद की जाती रही है। दोनों ने एक साथ करीब 30 से ज्यादा फिल्मों में एक साथ काम किया हैं। प्रोफेशनल लाइफ के अलावा जितेंद्र अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। आज हम जितेंद्र के जन्मदिन पर उनके जीवन से जुड़ी कई सारी बातें शेयर करने जा रहे हैं।

loksabha election banner

 

View this post on Instagram

Superb smiles ❤️❤️ #jeetendra #filmphotography

A post shared by Golden Memories of Bollywood (@goldenmemoriesofbollywood) on

करियर के शुरुआत में जितेंद्र का नाम कई एक्ट्रेसेस संग जुड़ चुका है। लेकिन वह बचपन से ही अपनी पत्नी शोभा कपूर से प्यार करते थे।  शोभा कपूर जब 14 साल की थीं तब जितेंद्र को उनसे प्यार हो गया था। उस वक्त जितेंद्र बॉलीवुड के स्टार नहीं थे। जब जितेंद्र बॉलीवुड में अपनी किस्मत आज़मा रहे थे उसी वक्त शोभा ब्रिटिश एयरवेज में काम कर रही थीं। जॉब की वजह से शोभा को अक्सर विदेश में रहना पड़ता था और वो चाह कर भी अपने प्यार यानि जितेंद्र को नहीं मिल पा रही थीं।

 

View this post on Instagram

जन्मदिन मुबारक हो जीतेन्द्र sir।💞❣️❣️ । । Jeetendra (born Ravi Kapoor on 7 April 1942) is an Indian actor, TV and film producer as chairman of the Balaji Telefilms, Balaji Motion Pictures and ALT Entertainment. Famous for his dancing, he was awarded a Filmfare Lifetime Achievement Award in 2003 and the Screen Lifetime Achievement Award in 2006. He had done more than 80 remakes of various South Indian films especially of Telugu language. During his long film career he gave 121 hits from 1960s. । । #bollywoodbirthday #bollywoodbirthdays #jeetendra #jeetendrakapoor #akshaykumar #srkanushka #jayabachchan #bollywoodcouple #dishapatani #madhuridixit #madhuridixitnene #bollywoodfilm #rishikapoor #kapoor #classicbollywood #bollywoodclassics #bollywoodsinger #bollywoodsongs #srkfan #hindilove #bollywoodnews #bollywood #bollywoodstar #bollywoodvideo #bollywoodnewsongs #amitabhbachchan #mithunchakraborty #abhishekbachchan #sharukhkhan

A post shared by BollYwood पिटारा (@bolly_pitara) on

जितेंद्र का रूझान बचपन से हीं फिल्मों की ओर था और वह अभिनेता बनना चाहते थे। वह अक्सर घर से भाग कर फिल्म देखने चले जाते थे। जितेंद्र ने अपने सिने करियर की शुरूआत 1959 में प्रदर्शित फिल्म ‘नवरंग’ से की जिसमें उन्हें छोटी सी भूमिका निभाने का अवसर मिला। करीब पांच सालों तक जितेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर बनने की लिए कोशिश करते रहे। इसके बाद साल 1964 में उन्हें वी.शांताराम की फिल्म ‘गीत गाया पत्थरों ने’ में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म के बाद जितेंद्र अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गये। इसके बाद वर्ष 1967 में जितेंद्र की एक और सुपरहिट फिल्म ‘फर्ज’ रिलीज हुई। जितेंद्र ने अपने चार दशक के लंबे सिने करियर में 250 से भी अधिक फिल्मों में काम किया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.