Move to Jagran APP

Happy Birthday Divya Dutta: जब एक्ट्रेस के साथ रेड लाइट एरिया में हुआ था कुछ ऐसा, भागकर बचाई थी जान

Happy Birthday Divya Dutta दिव्या दत्ता आज 41 साल की हो गई हैं। उन्होंने अपने 25 साल के फिल्मी करियर में कई हिंदी-पंजाबी फिल्मों टीवी सीरियल विज्ञापनों में काम किया है।

By Mohit PareekEdited By: Published: Wed, 25 Sep 2019 07:55 AM (IST)Updated: Wed, 25 Sep 2019 08:48 AM (IST)
Happy Birthday Divya Dutta: जब एक्ट्रेस के साथ रेड लाइट एरिया में हुआ था कुछ ऐसा, भागकर बचाई थी जान
Happy Birthday Divya Dutta: जब एक्ट्रेस के साथ रेड लाइट एरिया में हुआ था कुछ ऐसा, भागकर बचाई थी जान

नई दिल्ली, जेएनएन। आज फिल्म एक्ट्रेस दिव्या दत्ता का 41वां जन्मदिन है। दिव्या दत्ता बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से हैं, जिन्होंने सपोर्टिंग एक्टर से लेकर कई लीड रोल में अपनी बेहतरीन अदाकारी का परिचय दिया है। उन्हें फिल्म इरादा के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला और उसके बाद फिल्म भाग मिल्खा भाग में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया। दिव्या दत्ता ने साल 1994 से अपना करियर शुरू किया था और उसके बाद से वो लगातार फिल्मों से जुड़ी रही हैं और एक किताब मी एंड मां भी लिख चुकी हैं।

loksabha election banner

दिव्या दत्ता के सिर से 7 साल की उम्र में पिता का साया उठ गया था, लेकिन उनकी मां ने सिंगर मदर के रूप में उनका पालन-पोषण किया। दिव्या दत्ता की मां डॉ. नलिनी दत्ता एक सरकारी अधिकारी थीं और उन्होंने सिंगल मदर रहते हुए दिव्या और उनके भाई की परवरिश की। शायद यही कारण था कि दिव्या अपने मां के काफी करीब रहीं। उन्होंने अपनी मां के रिश्ते को लेकर ही 'मी एंड मां' किताब लिखी है।

 

View this post on Instagram

#happydaughters day my angels!!!

A post shared by Divya Dutta (@divyadutta25) on

पंजाब के लुधियाना में जन्मीं दिव्या दत्ता ने हिंदी और पंजाबी फिल्मों के साथ टीवी, विज्ञापन जगत में भी काम किया। उन्होंने फन्ने खां, इरादा, ब्लैकमेल, बदलापुर, भाग मिल्खा भाग, स्पेशल 26, हीरोइन, दिल्ली 6, उमराव जान जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया हैं। साथ ही दिव्या बेबाक बयानबाजी के लिए भी जानी जाती हैं और बॉलीवुड में एक्ट्रेस की स्थिति को लेकर भी अपनी राय रखती रहती हैं। उनकी फिल्म 'झलकी' जल्द ही रिलीज होने वाली है।

 

View this post on Instagram

Made in China...:)#solo trip

A post shared by Divya Dutta (@divyadutta25) on

 

View this post on Instagram

By t riverside..

A post shared by Divya Dutta (@divyadutta25) on

रेड लाइट एरिया में प्रोस्टीट्यूट मारने दौड़ी

एक बार दिव्या दत्ता साल 2005 में, एम्सटर्डम आईफा अवॉर्ड्स के लिए गई थीं और उनकी मां भी उनके साथ थीं। उस वक्त वो शहर में घूम रही थीं, तभी वो और उनकी मां फेमस रेड लाइट एरिया भी चले गए, जहां उन्होंने फोटोग्राफी शुरू कर दी। लेकिन, वहां फोटोग्राफी करना मना था, जिससे वहां काम करने वाले प्रोस्टीट्यूट उनके पीछे दौड़ी, तो उन्हें और उनकी मां को वहां से भागना पड़ा।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.