नई दिल्ली, जेेएनएन। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। अक्षय कुमार की खास बात ये है कि वो सिर्फ अपनी फिल्मों से नहीं बल्कि अपनी फिटनेस, सोशल मुद्दों पर दी गई अपनी राय को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में अक्षय कुमार अपनी कमाई की वजह से खबरों में रहे और उनकी कमाई की काफी चर्चा रही। ऐसे में उनके बर्थडे पर जानते हैं कि आखिर अक्षय कुमार कितनी कमाई करते हैं और कमाई के मामले में वो अन्य सेलेब्स से कितना आगे हैं...
अक्षय कुमार का नाम बॉलीवुड में सबसे कमाई करने वाले स्टार्स में शामिल है। इसी साल जारी की गई फोर्ब्स की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि भारत में सेलेब्स में अक्षय कुमार कमाई के मामले में नंबर 1 पर है। पहले इस लिस्ट में अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान का नाम भी शामिल हुआ करता था, जो अब नहीं है। अब इस लिस्ट में भारत की ओर से सिर्फ अक्षय कुमार का ही नाम है।
कितनी है अक्षय कुमार की कमाई
दुनियाभर के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों में अक्षय कुमार 33वें नंबर पर हैं। उनकी एक साल में की गई कुल कमाई 65 मिलियन डॉलर (करीब 445 करोड़ रुपये) रही। पिछले एक साल में उन्होंने एक फिल्म के लिए 34 करोड़ रुपए से 68 करोड़ रुपए तक लिए थे। वहीं अगर सिर्फ एक्टर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में अक्षय का नाम चौथे स्थान पर है। यानी इस दुनिया में सिर्फ तीन और ऐसे सेलेब्स हैं, जो अक्षय कुमार से ज्यादा कमाई करते हैं।
View this post on Instagram
हॉलीवुड स्टार्स भी हैं काफी पीछे
अक्षय ने कमाई के मामले में भारतीय सितारों को ही नहीं बल्कि हॉलीवुड के दिग्गज सितारे रिहाना, जैकी चैन, ब्रेडली कूपर, स्कारलेट जॉनसन जैसों को भी पछाड़ दिया है। इस लिस्ट में पहना नाम द रॉक के नाम से मशहूर रेसलर से एक्टर बने ड्वेन जॉनसन (रॉक) का है, जो पिछले एक साल में 89.4 मिलियन डॉलर (6,39,54,97,200 रुपए) कमाकर सबसे आगे हैं। वहीं उनके बाद क्रिस हेम्सवर्थ (76.4 मिलियन डॉलर) और रॉबर्ट डाउनी जूनियर (66 मिलियन डॉलर) का नाम है। इसके बाद चौथे स्थान पर अक्षय कुमार हैं।
View this post on Instagram
एक फिल्म की कितनी है फीस?
पिछले एक साल में उन्होंने एक फिल्म के लिए 34 करोड़ रुपए और 68 करोड़ रुपए तक लिए थे। अब खबरें हैं कि अक्षय कुमार ने अपनी फीस बढ़ाते हुए एक फिल्म की फीस करीब 54 करोड़ रुपये कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार जब साल 2012 में उन्होंने फिल्म राउडी राठौड़ के लिए 27 करोड़ रुपये लिए थे। हालांकि अब वो 54 करोड़ रुपये की डिमांड कर रहे हैं।
a