Move to Jagran APP

Hanuman Jayanti: अमिताभ बच्चन, रवीना टंडन, लता मंगेशकर, अनुपम खेर जैसे कलाकारों ने ऐसे दी शुभकामनाएं

Hanuman Jayanti भगवान हनुमान को उनकी शक्ति और भगवान राम के प्रति समर्पण के लिए हमेशा याद किया जाता है।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Wed, 08 Apr 2020 05:46 PM (IST)Updated: Wed, 08 Apr 2020 06:22 PM (IST)
Hanuman Jayanti: अमिताभ बच्चन, रवीना टंडन, लता मंगेशकर, अनुपम खेर जैसे कलाकारों ने ऐसे दी शुभकामनाएं
Hanuman Jayanti: अमिताभ बच्चन, रवीना टंडन, लता मंगेशकर, अनुपम खेर जैसे कलाकारों ने ऐसे दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली, जेएनएनl बॉलीवुड सितारों ने हनुमान जयंती के अवसर पर अपने फॉलोअर को शुभकामनाएं दीं हैंl सभी ने सर्वशक्तिमान हनुमान से हमें खुशी, सद्भाव के साथ रहने और जीवन में बाधाओं का सामना करने के लिए मजबूत बनाने का आशीर्वाद मांगा। सूची में अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, अनुपम खेर जैसे कई कलाकार शामिल हैंl 

loksabha election banner

भगवान हनुमान को उनकी शक्ति और भगवान राम के प्रति समर्पण के लिए हमेशा याद किया जाता है। भगवान हनुमान ने रामायण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैंl उन्होंने भगवान राम की रावण के पंजे से पत्नी सीता को बचाने में मदद की। आज हनुमान जयंती के अवसर पर इस शक्तिशाली स्वामी को कई सितारों ने अपने सोशल नेटवर्किंग अकाउंट पर अपने फैन्स के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

इस सूची में मेगास्टार अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, नील नितिन मुकेश, अभिनेत्री रवीना टंडन जैसे कई कलाकार शामिल हैं। भगवान हनुमान की एक तस्वीर साझा करते हुए अमिताभ बच्चन ने पवित्र पुस्तक हनुमान चालीसा से एक पंक्ति को उनके कैप्शन के रूप में लिखा।

उन्होंने लिखा था, 'टी 3495 - जय हनुमान ज्ञान गुण सागर; जय कपीश तिहु लोक उजागर'अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हनुमान की एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनके अनुयायियों के लिए खुशी, सद्भाव और समृद्धि की कामना की गई हैं। रवीना टंडन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हनुमान चालीसा से कई पंक्तियां लिखी हैं। आगे दुनिया को ठीक करने और मानव जाति के लिए प्रार्थना भी की है।

 

View this post on Instagram

जय हनुमान ज्ञान सुख सागर ।जय कपिस तिहूँ लोक उजागर । सब सुख लहे तुम्हारी सरना,तुम रक्षक काहु को डरना ।. 🕉🙏🏻🕉 May the world heal and we all see a better brighter healthier planet soon. Rest in peace all those who succumbed to this disease . You will always be in our prayers .#coronavirus #prayers #hanumanjayanti

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) on

उन्होंने लिखा, 'दुनिया ठीक हो सकती है और हम सभी जल्द ही एक बेहतर अच्छी पृथ्वी देखेंगे। इस बीमारी के शिकार सभी लोग हमेशा हमारी प्रार्थनाओं में रहेंगे। # कोरोनावायरस #prayers #hanumanjayanti'

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने हनुमान की मूर्ति की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'इस शुभ अवसर पर भगवान हनुमान हमें स्वास्थ्य, बुद्धि और शक्ति प्रदान करें। हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें। #हनुमानजयंती' गौरतलब है कि पूरे देश में हनुमान जयंती कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण घरों में मनाई गईl 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.