Move to Jagran APP

Gully Boy Oscar Entry: ऑस्कर एंट्री पर रणवीर-आलिया ने किया एक जैसा ट्वीट, कही ये बात

Gully Boy Oscar Entry फिल्म गली बॉय की ऑस्कर में एंट्री के बाद रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने एक जैसा ट्वीट कर फिल्म फेडरेशन का शुक्रिया अदा किया है।

By Mohit PareekEdited By: Published: Sun, 22 Sep 2019 08:33 AM (IST)Updated: Sun, 22 Sep 2019 08:33 AM (IST)
Gully Boy Oscar Entry: ऑस्कर एंट्री पर रणवीर-आलिया ने किया एक जैसा ट्वीट, कही ये बात
Gully Boy Oscar Entry: ऑस्कर एंट्री पर रणवीर-आलिया ने किया एक जैसा ट्वीट, कही ये बात

नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय को भारत की ओर से ऑस्कर 2020 में एंट्री मिली है। भारत की आधिकारिक फिल्म के तौर पर पहुंची फिल्म गली बॉय को काफी सराहा गया था और इससे पहले भी फिल्म कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिखाई जा चुकी है। फिल्म की ऑस्कर एंट्री पर फिल्म रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, फरहान अख्तर काफी खुश हैं।

loksabha election banner

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने ट्विटर पर एक ही पोस्ट किया है और उसमें फेडरेशन का शुक्रिया अदा किया गया। उन्होंने लिखा है 'हम बहुत खुश हैं कि गली बॉय को भारत की ओर से 92 वें ऑस्कर अवार्ड में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में भारत की आधिकारिक फिल्म के तौर पर चुना गया है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया, अपर्णा सेन, सुपरान सेन, अनिंद्य दासगुप्ता, जूरी के सभी सदस्यों का शुक्रिया और हमारी कास्ट और क्रू को बहुत बधाई।'

 

View this post on Instagram

❤️

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, आलिया भट्ट ने यह भी कहा- 'फिल्म के रूप में गली ब्वॉय वास्तव में मेरे लिए बहुत खास है। इससे भी ज्यादा खास बात यह है कि इस फिल्म का सफर इतना लंबा चला है- फरवरी में रिलीज होने के बाद फिल्म मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में जीती। इसके बाद फिर इसे जापान में भी दिखाया गया। अब, इसे भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए चुना गया है।'

वहीं रणवीर सिंह ने कहा, 'गली ब्वॉय ने सड़कों की आवाज को प्रतिध्वनित किया है। यह हमेशा मेरी सबसे करीब फिल्मों में से एक होगी। हमेशा की तरह, मैं हिंदी सिनेमा के झंडे को ऊंची उड़ान भरने के लिए प्रयासरत रहूंगा। मैं इससे बहुत खुश हूं कि 'गली बॉय' की टीम द्वारा की गई मेहनत का उन्हें फल मिल रहा है।'

वहीं फरहान अख्तर ने लिखा है, '92 वें ऑस्कर अवार्ड में भारत की आधिकारिक एंट्री के तौर पर गली बॉय का चुनाव हुआ है। अपना टाइम आएगा। फिल्म फेडरेशन, जोया अख्तर, रीमा कातगी, रितेश सिधवानी, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी और कल्कि केकला को इसके लिए अभिनंदन।'

बता दें कि इस साल करीब 27 फिल्में ऑस्कर की दौड़ में थीं, जिसमें इस फिल्म को चुना गया है। फिल्म में मुंबई के एक रैपर की कहानी दिखाई गई है, जो बिल्कुल साधारण परिवार से ताल्लुक रखता है और बाद में काफी फेमस होता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.