Move to Jagran APP

कियारा आडवाणी ने ‘कबीर सिंह’ पर दिया ये बयान, पहले भी फिल्म रह चुकी हैं चर्चा में

Kiara Advani on Kabir Singh Character कियारा आडवाणी जल्द लक्ष्मी बम इंदु की जवानी शेरशाह और भूल भुलैया २ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Thu, 23 Jan 2020 10:23 PM (IST)Updated: Thu, 23 Jan 2020 10:23 PM (IST)
कियारा आडवाणी ने ‘कबीर सिंह’ पर दिया ये बयान, पहले भी फिल्म रह चुकी हैं चर्चा में
कियारा आडवाणी ने ‘कबीर सिंह’ पर दिया ये बयान, पहले भी फिल्म रह चुकी हैं चर्चा में

नई दिल्ली, जेएनएनl पिछले साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म कबीर सिंह ने कियारा आडवाणी के करियर के एक अलग उछाल दिया हैंl हाल ही में उनकी फिल्म एक और बड़ी हिट फिल्म गुड न्यूज भी रिलीज हुई हैं लेकिन अब भी कियारा को शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह के कमजोर लड़की के रोल के बारे में पूछा जाता हैl

loksabha election banner

एक वर्ग के लोगों ने महसूस किया कि फिल्म में मर्दानगी को जरूरत से ज्यादा दिखाया गया है। कियारा ने अब एक बार फिर दोहराया कि उन्होंने कभी भी कबीर सिंह को एक हीरो के तौर पर नहीं देखा है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A role that will always be close to my heart. Meet Preeti, the love of Kabir’s life today at 12 PM in the World Television Premiere of Kabir Singh on @sonymaxmovies. #KabirSinghOnSonyMAX

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

इस बारे में बताते हुए कियारा आडवाणी ने कहा, ‘कबीर सिंह का कैरेक्टर कई मुद्दों पर एक गलत व्यक्ति था। प्लस मेरे लिए यह एक फिल्म और एक काल्पनिक कैरेक्टर से बढ़कर कुछ नहीं है। किसी भी चीज़ से अधिक यह दो लोगों के बीच की एक कहानी है।’ कियारा ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि फिल्म को इतना इसलिए पसंद किया गया क्योंकि हम इसे देखते समय उसी में खो गए और सभी को ये किरदार असली लगेl जबकि अंत में वे दोनों एक किरदार से ज्यादा कुछ भी नहीं थे।'

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

कबीर सिंह के बारे में आगे बात करते हुए कियारा आडवाणी ने यह भी कहा, ‘इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि कबीर सिंह मेरे लिए एक बड़ी सफलता हैं और मुझे लगता है कि मुझे इसका एहसास हाल ही में हुआ, जब मैं अक्षय कुमार सर के साथ, चंडीगढ़ में गाना लांच करने गई थी। इस मौके पर चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में लगभग 8,000 लोग आए। उन्होंने इसे एक तरह के म्यूजिकल प्रोग्राम में बदल दिया था। और जब हम दोनों मंच पर आए, 8,000 लड़कों और लड़कियों ने 'प्रीति, प्रीति' नाम का जाप शुरू कर दिया और तब मुझे पहली बार इसकी पॉपुलैरिटी का पता लगाl’

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Thankyouuuuuuuu sooooooooooo much for all the love ❤️🙏🏼

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

कियारा जल्द लक्ष्मी बम, इंदु की जवानी, शेरशाह और भूल भुलैया २ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.