Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Turkey में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग पर लगा बैन! अशोक पंडित बोले- 'अब होगा बड़ा नुकसान'

    Updated: Sun, 18 May 2025 10:45 PM (IST)

    हाल ही के दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव देखने को मिला। सीजफायर के एलान के बाद ये मालूम पड़ा कि तुर्किए दुश्मन देश की मदद कर रहा था और इसके बाद तुर्किए के बायकॉट की मांग तेज हो गई है। फिल्ममेकर और FWICE के मुख्य सलाहकार अशोक पंडित ने बड़ा एलान कर दिया है।

    Hero Image
    तुर्किए में शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट (फोटो क्रेडिट- मिड डे)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के हालिया संघर्ष का असर मनोरंजन जगत में भी देखने को मिला है। भारत की तरफ से सभी पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स और गानों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया था। इसके अलावा हिंदी सिनेमा के तमाम फिल्मी सितारों ने पाक फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स को भी बेतुक बयानों की वजह से खरी-खोटी सुनाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब पाकिस्तान के बाद तुर्किए और अजरबैजान जैसे देशों के बहिष्कार का एलान फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के मुख्य सलाहकार अशोक पंडित ने की है। आइए इस मामले को थोड़ा और विस्तान से जानते हैं। 

    तुर्किए और अजरजैबान में नहीं होगी शूटिंग

    कुछ दिन पहले भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव देखने को मिला। सीजफायर के बाद ये जानकारी सामने आई थी कि तुर्किए दुश्मन देश की सहायता कर रहा था। इसके बाद भारत सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुए तुर्किए से व्यापार पर पाबंदी लगा दी। तुर्किए के बायकॉट के बीच अब और फिल्ममेकर अशोक पंडित ने बड़ा बयान दिया है। मिड डे से खास बातचीत में उन्होंने कहा है- 

    ये भी पढे़ं- Operation Sindoor पर बॉलीवुड में जंग, टाइटल रजिस्टर करने के लिए 15 फिल्म स्टूडियो में मची होड़

    लंबे समय से तुर्किए भारतीय सिनेमा की फिल्मों की शूटिंग के लिए हॉटस्पॉट हब गया था। कश्मीर की तरह ये देश भी फिल्ममेकर्स के लिए पसंदीदा लोकेशन बन गई थी। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए अब किसी भी भारतीय फिल्म की शूटिंग तु्र्किए और अजरबैजान में नहीं होगी। न कोई फिल्ममेकर, न कोई सेलेब्स, टैकनिशियन और प्रोड्यूसर इन देशों में फिल्ममेकिंग के लिए नहीं जाएगा। अब तुर्किए को बड़ा नुकसान होगा। हमारी वजह से उनके पर्यटन में काफी भी बढ़ावा हुआ है। 

    इस तरह से अशोक पंडित ने बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग को मद्देनजर रखते हुए तुर्किए को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

    तुर्किए में फिल्माई गई हैं ये मूवीज

    बात की जाए अतीत में तुर्किए में हुई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग की तरफ तो उसकी लिस्ट काफी लंबी है। 

    • दिल धड़कने दो

    • एक था टाइगर

    • टाइगर 3

    • रेस 2

    • मिशन इस्तांबुल

    इस तरह की कई फिल्मों की शूटिंग तुर्किए में का जा चुकी है। हालांकि, अब ऐसा दोबारा होना मुश्किल होगा। 

    ये भी पढ़ें- 'भाषा पर कंट्रोल रखो...', Rishab Shetty के बॉलीवुड वाले बयान पर भड़के फिल्ममेकर अशोक पंडित

    comedy show banner
    comedy show banner