Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृति सेनन, श्वेता तिवारी से लेकर भारती सिंह तक, जब सितारों के एक्शन से आहत हुईं लोगों की भावनाएं!

    Bollywood Celebrities Hurt Religious Sentiments सेलेब्स जो भी करते हैं वह चर्चा का विषय बन ही जाता है फिर चाहे उनकी पार्टी हो या फिर किसी धार्मिक स्थल पर जाना हो। कई सितारों ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है ।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Thu, 08 Jun 2023 05:28 PM (IST)
    Hero Image
    shweta tiwari, adipurush, om raut, kriti sanon Photo Credit Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। सितारों और विवादों के बीच चोली-दामन का रिश्ता है। कभी उनके बोलने तो कभी चुप रहने भी विवाद खड़ा हो जाता है। कुछ मामलों में देखा गया है कि सितारों के किसी एक्शन से भी लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं। अगर, मामला धर्म से जुड़ा हो, फिर तो रिस्क और बढ़ जाता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाने-अनजाने सितारे खुद को विवादों के बीच खड़ा पाते हैं। पब्लिक प्लेटफॉर्म पर या सोशल मीडिया में इसको लेकर सेलिब्रिटीज ट्रोल भी होते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने जाने-अनजाने में लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा दिया। विवाद बढ़ने पर माफी भी मांगी। 

    गदर 2 

    ताजा विवाद 'गदर 2' फिल्म से जुड़ा है। फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान सनी देओल और अमीषा पटेल एक-दूसरे के करीब नजर आये, जिस पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने एतराज जताया।

    ऐसे में अब डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ट्विटर पर एक स्टेटमेंट जारी कर लोगों से माफी मांगी है और लिखा, "सब धर्म संभव, सब धर्म सद्भाव" यही शिक्षा पाई है मैंने और यही है हमारी 'गदर 2' की यूनिट का मंत्र।

    काली

    2022 में फिल्म 'काली' के पोस्टर को लेकर देशभर में इतना विवाद हुआ कि कई हिस्सों में फिल्म और इसकी निर्माता लीना मणिमेकलई को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। इस पोस्टर में एक कलाकार को काली मां के गेटअप में सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था।

    कृति सेनन

    इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस कृति सेनन को काफी ट्रोल किया जा रहा है। हाल ही में कृति अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष (Adipurush) में नजर आने वाली हैं। मूवी रिलीज से पहले एक्ट्रेस फिल्म डायरेक्टर ओम राउत के साथ तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर पहुंची थीं।

    जहां दोनों भगवान के दर्शन किए। ऐसे में दोनों का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मंदिर से बाहर निकलते है और अपनी-अपनी गाड़ी में जाने से पहले गले लगते हैं और गुडबॉय किस करते हैं। अब इस किस के चलते सोशल मीडिया पर इन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। मंदिर के मुख्य पुजारी ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर की।

    फराह खान, रवीना टंडन और भारती सिंह

    साल 2020 में रवीना टंडन, भारती सिंह और फराह खान पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था। भारती, रवीना और फराह के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी। दरअसल, फरहान भारती सिंह और रवीना टंडन को एक अंग्रेजी अक्षर की स्पेलिंग लिखने के लिए कहती हैं।

    यह शब्द पवित्र धार्मिक ग्रंथ से लिया गया था। ऐसे में भारती को इसका मतलब नहीं पता था और वह इसका मजाक उड़ा देती हैं। रवीना और फराह भी उनके इस मजाक में हंसने लगी थी, जिसके बाद लोगों ने इसका विरोध किया था।

    सोनू निगम

    सोनू निगम ने साल 2017 में एक ऐसा बयान दिया था, जिसके चलते उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया था, जिसके बाद उन्होंने लोगों से कई बार माफी भी मांगी थी। सिंगर ने ट्विटर पर अजान को लेकर विरोध कर दिया था, उन्होंने लिखा था, लाउडस्पीकर से दी जाने वाली अजान से उनकी नींद खराब होती है। वह इस धार्मिक कट्टरता को बर्दाश्त क्यों करें। ऐसा करना तो सरासर गुंडागर्दी है। इस विवाद के बाद जमकर हंगामा हुआ था।

    श्वेता तिवारी

    कुछ साल पहले टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपनी एक वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान कथित तौर पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया था, जिसके बाद उन्हें सरेआम लोगों से माफी भी मांगी थी। उन्होंने अपने बयान में कहा था, उनकी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं। इस बयान पर कई लोगों ने उनकी आलोचना की थी।