Move to Jagran APP

Filmfare Awards 2020 Live Streaming: जानें- अपने फोन पर कैसे देख सकते हैं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

Filmfare Awards 2020 LIVE Online Streaming बॉलीवुड के सबसे फेमस अवॉर्ड्स का आज टेलीकास्ट होने वाला है। ऐसे में आप इस तरह से अपने फोन पर इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

By Mohit PareekEdited By: Published: Sun, 16 Feb 2020 09:52 AM (IST)Updated: Sun, 16 Feb 2020 09:52 AM (IST)
Filmfare Awards 2020 Live Streaming: जानें- अपने फोन पर कैसे देख सकते हैं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
Filmfare Awards 2020 Live Streaming: जानें- अपने फोन पर कैसे देख सकते हैं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के सबसे फेमस अवॉर्ड्स में से एक फिल्म फेयर अवॉर्ड्स का आयोजन शनिवार को गुवाहाटी में हो चुका है। इस बार अवॉर्ड्स में फिल्म 'गली ब्वॉय' का बोलबाला रहा और फिल्म ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए। अवॉर्ड्स सेरेमनी के दौरान सिर्फ अवॉर्ड्स ही नहीं दिए गए, बल्कि अवॉर्ड्स सेरेमनी की शाम में फुल एंटरटेनमेंट भी दिखाई दिया। बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी परफोर्मेंस और एक दूसरे से बातचीत में लोगों को एंटरटेन किया। आप भी जल्द ही इसका मजा ले सकते हैं।

loksabha election banner

शनिवार को आयोजित हुई सेरेमनी का टेलीकास्ट जल्द ही किया जाएगा, जहां आप भी अवॉर्ड्स सेरेमनी के साथ सेलेब्स की मस्ती का मजा ले सकेंगे। इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के होस्ट शाहरुख खान हैं। ऐसे में जानते हैं कि आखिर आप इसकी ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कैसे और कहां देख सकते हैं...

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

India get ready to watch the 65th #AmazonFilmfareAwards 2020 exclusively on Colors and Facebook @ 9 AM. @amazondotin @amazonfashionin @awesomeassam

A post shared by Filmfare (@filmfare) on

कब होगा टेलीकास्ट?

आप रविवार यानी 16 फरवरी को पूरा शो देख सकेंगे। दर्शकों के लिए 16 फरवरी को इसका टेलीकास्ट किया जाएगा।

कितनी बजे होगा टेलीकास्ट?

आप रविवार रात को 9 बजे कार्यक्रम देख सकेंगे।

कहां देख सकते हैं कार्यक्रम?

इसका टेलीकास्ट कलर्स टीवी चैनल पर किया जाएगा।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Team #GullyBoy come on stage to receive the award for best film. 65th #AmazonFilmfareAwards @amazondotin @amazonfashionin

A post shared by Filmfare (@filmfare) on

ऑनलाइन कैसे देखें?

आप जियो ऐप के जरिए भी इसका प्रसारण देख सकते हैं। इसके अलावा आप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर होने वाले स्ट्रीमिंग से भी देख सकते हैं। साथ ही कलर्स चैनल को ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

What a moment! @varundvn and @aliaabhatt snapped at the 65th #AmazonFilmfareAwards. @amazonfashionin @amazondotin @awesomeassam

A post shared by Filmfare (@filmfare) on

गली ब्वॉय को मिले ये अवॉर्ड

इस साल गलीब्वॉय को बेस्ट फिल्म, रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर, आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस, जोया अख्तर को बेस्ट एक्ट्रेस, अम्रुता सुभाष को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, सिद्धांत चतुर्वेदी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला। इसके अलावा बेस्ट म्यूजिक एलबम, बेस्ट स्क्रीन प्ले जैसे अवॉर्ड भी गली ब्वॉय के नाम ही रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.