नई दिल्ली, जेएनएन। आज 15 नवंबर को कई हिन्दी फिल्में रिलीज हो रही हैं। इसमें सबसे खास हैं, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आथिया शेट्टी स्टारर फिल्म मोतीचूर चकनाचूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया, रितेश देशमुख, रकुलप्रीत सिंह स्टारर फिल्म मरजावां। मोतीचूर चकनाचूर का निर्देशन देवमित्रा बिस्वाल और मरजावां को डायरेक्ट ने मिलाप जावेरी किया है। इन दोनों के अलावा हॉलीवुड की फिल्म चार्लीज एंजेल्स भी रिलीज हो रही है।
मोतीचूर चकनाचूर है शादी की कहानी
मोतीचूर चकनाचूर एक बॉलीवुड कॉमेडी-ड्रामा है। फिल्म मुख्य तौर से शादी और रिश्तों के तानेबाने से बुनी हुई है। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी एक लड़के की भूमिका निभा रहे हैं जो एक दुल्हन की तलाश कर रहा है। वह किसी भी लड़की से शादी करने को तैयार हैं। दूसरी ओर अथिया शेट्टी एक ऐसी लड़की की भूमिका निभा रही हैं, जो एनआरआई से शादी करना चाहती हैं।
View this post on Instagram
मरजावां-लव स्टोरी में विलेन की एंट्री
सिद्धार्थ मल्होत्रा रघु के किरदार में हैं, जो तारा सुतारिया से प्यार करते हैं। तारा फिल्म में जोया के रोल में नजर आएंगी। रितेश देशमुख एक बौने विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। रकुल प्रीत सिंह का भी मरजावां में अहम किरदार है।
View this post on Instagram
चार्लीज एंजेल्स में हैं क्रिस्टीन स्टुअर्ट
चार्लीज एंजेल्स तीन महिला जासूसों की कहानी है। इसमें द ट्वाइलाइट सीरीज की फिल्मों की अभिनेत्री क्रिस्टीन स्टुअर्ट भी हैं, जिन्हें भारतीय युवा काफी पसंद करते हैं। चार्लीज एंजेल्स की निर्देशक एलिजाबेथ बैंक्स मानती हैं कि इस बार की कहानी में क्रिस्टीन का किरदार लोगों को सबसे ज्यादा चौंकाएगा।
View this post on Instagram
Charlie’s Angels LA premiere 😍 #kristenstewart #charliesangels
इन तीन बड़ी फिल्मों के अलावा लफंगे नवाब, बागपत का दूल्हा, कीप सेफ डिस्टेंस, रोमी द हीरो और मरने भी दो यारों रिलीज हो रही है। देखते हैं कि कौन सी फिल्म पर्दे पर क्या कमाल दिखाती है।
Posted By: Vineet Sharan
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप