Move to Jagran APP

फिल्म निर्माता प्रीतीश नंदी एक्टर ऋतिक रोशन की इस बात से हुए नाखुश, कही ये बात

Pritish Nandy On Hrithik Roshan Comments ऋतिक रोशन की पिछले वर्ष 2 फ़िल्में रिलीज हुई थींl इसमें फिल्म वॉर और सुपर 30 शामिल हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Wed, 26 Feb 2020 08:04 PM (IST)Updated: Wed, 26 Feb 2020 08:13 PM (IST)
फिल्म निर्माता प्रीतीश नंदी एक्टर ऋतिक रोशन की इस बात से हुए नाखुश, कही ये बात
फिल्म निर्माता प्रीतीश नंदी एक्टर ऋतिक रोशन की इस बात से हुए नाखुश, कही ये बात

नई दिल्ली, जेएनएनl ऋतिक रोशन ने हाल ही में स्टूडेंट को फटकारने पर एक प्रोफेसर को ट्रोल किया। ऋतिक के जवाब से हालांकि फिल्म निर्माता प्रीतीश नंदी खुश नजर नहीं आएl इसके बाद उन्होंने ऋतिक को सलाह भी दीl

loksabha election banner

अपने ट्वीट में ऋतिक ने लिखा, ‘कृपया अपने चचेरे भाई को बताएं कि वह प्रोफेसर और उसका निर्णय दोनों अप्रासंगिक हैं। हकलाहट उसे कभी सपने देखने से नहीं रोकना चाहिए! उसे बताएं कि यह उसकी गलती नहीं है और उसे शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है। जो लोग उसे शर्मिंदा करते हैं वे बुद्धिहीन बंदरों से ज्यादा कुछ नहीं हैं।’

फिल्म निर्माता प्रीतीश नंदी को यह बात अच्छी नहीं लगी उन्होंने ऋतिक को कोई और उदाहरण देने की सलाह दी। प्रीतीश नंदी ने लिखा है, ‘ईमानदारी से कहूं तो बंदर मनुष्यों की तुलना में अधिक ह्युमन हैं, अधिक दिमागवाला भी हैं। यह आपका अहंकार है ऋतिक। कोई और उदाहरण चुनें।’

गौरतलब है कि यह बातचीत तब शुरू हुई जब एक यूजर ने ‘काबिल’ फिल्म के अभिनेता ऋतिक को हकलाने की समस्या के चलते एक प्रोफेसर द्वारा तंग किए जाने के बारे में बताया था। ऋतिक को बचपन के दिनों में एक बीमारी का सामना करना पड़ा था।

 

View this post on Instagram

. मैं और मेरी तन्हाई अक्सर यह बातें करती हैं. की आज यह Abs होते तो कैसा होता।. . अगर यह होते तो ऐसा होता, अगर यह होते तो वैसा होता ।. जबकि मुझे ख़बर है की ABS नही हैं... कहीं नहीं हैं।. . लेकिन यह पागल दिल है की कह रहा हैं की वो हैं .. मोटे पेट के नीचे कहीं हैं...। . मैं और मेरी तन्हाई अक्सर यह बातें करती हैं ! . . Thanks dabs for this amazing shot ! #missingthedays @dabbooratnani @manishadratnani #dabbooratnanicalendar

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

उसी के बारे में बात करते हुए ऋतिक ने मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, ‘हकलाने की समस्या से मेरे बचपन न केवल परेशानी में गुजरा, बल्कि 2012 तक यह समस्या बनी रही। मैं भाषण से जुड़े विषयों को दूर करने के लिए हर दिन अभ्यास करता हूं। आज भी मैं कम से कम एक घंटे अभ्यास करता हूं ताकि मैं अपनी अन्य गतिविधियों पर नियंत्रित कर सकूं।’

 

View this post on Instagram

They make me want to better myself every time. And every time I manage a little , Look how far they come to give me my prize. This love . Love it. . . Thank you Bengaluru! Thank you #cultfit Thank you @becurefit Thank you team @hrxbrand . . I hope we can take our fitness journey to the next level with the HRX Workout 2.0 and #TurnItUpWithHRX everyday. Ps: See you at the movies ;) #KeepGoing

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

ऋतिक रोशन की पिछले वर्ष 2 फ़िल्में रिलीज हुई थींl इसमें फिल्म वॉर और सुपर 30 शामिल हैंl दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार व्यापार किया थाl सुपर 30 बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित थींl जबकि वॉर एक कमर्शियल फिल्म थींl वॉर ने 300 करोड़ से अधिक का व्यापार बॉक्स ऑफिस पर किया थाl


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.