Move to Jagran APP

फिल्म पीहू के लिए मायरा विश्वकर्मा ने जीता ये इंटरनेशनल अवॉर्ड

ये फिल्म फेस्टिवल 53 दिनों तक चलने वाला फेस्टिवल है जो जल्द ही गिनीज़ बुक में अपना नाम दर्ज़ करवा लेगाl

By Manoj KhadilkarEdited By: Published: Mon, 04 Mar 2019 07:05 PM (IST)Updated: Mon, 04 Mar 2019 07:05 PM (IST)
फिल्म पीहू के लिए मायरा विश्वकर्मा ने जीता ये इंटरनेशनल अवॉर्ड
फिल्म पीहू के लिए मायरा विश्वकर्मा ने जीता ये इंटरनेशनल अवॉर्ड

मुंबईl घर में अकेली दो साल की बच्ची की कहानी पर बनी विनोद कापड़ी की फिल्म पीहू में काम करने वाली बच्ची मायरा विश्वकर्मा को अफ़गानी मूल की अभिनेत्री लीना अलम के साथ तंज़ानिया में हुए इस बार में Sinema Zetu International Film Festival बेस्ट एक्ट्रेस का संयुक्त पुरस्कार दिया गया हैl बड़ी बात ये है कि इस कटेगरी में पद्मावत के लिए दीपिका पादुकोण का भी नाम था l 

loksabha election banner

फिल्म पीहू में लीड और एकमात्र रोल मायरा विश्वकर्मा ने निभाया था l ये कहानी है 2 साल की बच्ची पीहू की है जो परिस्थिति वर्ष पूरे घर में अकेली है और सुबह उठने के बाद पूरा दिन अकेले बिताती है l पूरे दिन में पीहू हंसाती है, रुलाती है, डराती है और आपको दहशत में भी डाल देती है। सबसे बड़ी बात यह छोटी सी बच्ची आपको अपने आपके भीतर झांकने पर मजबूर कर देती है। फिल्म पिछले साल रिलीज़ हुई थी और काफ़ी अच्छे रिव्यूज़ मिले थे। ये फिल्म फेस्टिवल 53 दिनों तक चलने वाला फेस्टिवल है जो जल्द ही गिनीज़ बुक में अपना नाम दर्ज़ करवा लेगाl इस फेस्टिवल को Swahili Panorama और World Cinema की दो श्रेणियों में बांटा गया थाl फेस्टिवल में स्वाहिली भाषा की 135 और 19 देशों की 35 फिल्मों को शामिल किया गया हैl

इनमें भारत की भी फिल्में हैंl विश्व सिनेमा के तहत बेस्ट एक्ट्रेस के लिए लीना ने “Letter to the President” के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार जीताl इसे Roya Sadat ने डायरेक्ट किया हैl


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.