नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान में सोशल मीडिया पर मालवीय वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैl उन्होंने ब्लू बिकिनी में तस्वीरें शेयर की है जो कि काफी वायरल हो रही हैl फोटो शेयर करते हुए सारा अली खान ने लिखा, 'आसमान ऊपर है, रेत नीचे, अपना पल जिएl फ्लो के साथ चलिएl फोटो में सारा अली खान बहुत खूबसूरत लग रही हैl वह बहुत ग्लैमरस लग रही हैl
सारा अली खान ने पहले अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ भी फोटो शेयर की थीl सारा अली खान ने बाद में एरियल वर्क आउट का भी वीडियो शेयर किया था जो कि उनके फैंस को काफी पसंद आया थाl सारा अली खान फिल्म अतरंगी रे में अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आने वाली हैl इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैंl यह फिल्म बिहार और मदुराई में शूट की जाएगीl यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगीl
View this post on Instagram
सारा अली खान अपनी हालिया तस्वीरों में समुद्र तट पर चिल करती हुई नजर आ रही हैं। नीले रंग की बिकिनी पहने हुए सारा अली खान ने काफी हॉट पोज दिए हुए हैl मालदीव जाने से पहले सारा अली खान ने अक्षय कुमार और धनुष के साथ अपनी फिल्म 'अतरंगी रे’ की शूटिंग पूरी की है। सारा अली खान बॉलीवुड अभिनेत्री है और वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैंl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती हैंl सारा अली खान का अफेयर बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन से थाl हालांकि बाद में उनका ब्रेक-अप हो गया थाl
View this post on Instagram
सारा अली खान सैफ अली खान की बेटी हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैl सारा की पिछली फिल्म कुली नंबर 1 थीl जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया थाl इस फिल्म में उनके अलावा वरुण धवन की अहम भूमिका थीl दोनों की जोड़ी काफी पसंद की गई थीl सारा कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैl
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप