Move to Jagran APP

मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग हुईं सील, COVID-19 का है मामला, पढ़ें पूरी खबर

Coronavirus patient in Malaika Arora Building हाल ही में सैफ अली खान तैमूर और मल्लिका शेरावत को बिना मास्क के टहलते हुए देखा गया थाl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Wed, 10 Jun 2020 06:18 PM (IST)Updated: Thu, 11 Jun 2020 02:08 PM (IST)
मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग हुईं सील, COVID-19 का है मामला, पढ़ें पूरी खबर
मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग हुईं सील, COVID-19 का है मामला, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली, जेएनएनl बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित इमारत टस्कनी अपार्टमेंट को कोरोना वायरस का मरीज मिलने के बाद सील कर दिया गया हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, 'कंटेनमेंट जोन' कहने वाले बैनर के साथ इमारत की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। मार्च में लॉकडाउन के शुरू होने के बाद से ही मलाइका अरोड़ा बेटे अरहान और अपने पालतू जानवर कैस्पर के साथ सेल्फ-आइसोलेशन में हैं।

loksabha election banner

इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के बारे में नियमित अपडेट देती रहीl उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ अपने घर, खाना पकाने, योगा करने और कई थ्रो बैक फोटो की झलक शेयर की है। मलाइका अरोड़ा कई फिल्मों में काम कर चुकी हैंl वह इन दिनों फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ अफेयर में हैंl उन्होंने हाल ही में फिल्म अभिनेता अरबाज खान को तलाक दिया हैंl उनका अरबाज खान से एक बेटा भी हैंl अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर एक दूसरे की जमकर तारीफ़ करते नजर आते हैंl इसके अलावा दोनों की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती हैंl दोनों जल्द शादी भी करने वाले हैंl

 

View this post on Instagram

@malaikaaroraofficial 's Building Resident Tested Positive For COVID-19, BMC Seals The Building.. #malaikaarora #covid_19 #bandra

A post shared by Scuttlebutt (@bollywood.scuttlebutt) on

गौरतलब है कि कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव मुंबई पर ही पड़ा हैं और यहां कई लोगों को कोरोना हुआ हैंl इसके चलते कई मजदुर भी शहर छोड़ने को मजबूर हो गएl इसके बाद भी कई कलाकारों ने इससे सबक नहीं ली है और हाल ही में सैफ अली खान, तैमूर और मल्लिका शेरावत को बिना मास्क के टहलते हुए देखा गया थाl 

 

View this post on Instagram

Centre of our universe #Casper #part2 @iamarhaankhan #stayhomestaysafe

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

मुम्बई में मंगलवार 9 जून को शाम 6 बजे तक कोरोना वायरस के लिए 1015 व्यक्तियों का टेस्ट पॉजिटिव आया हैंl शहर का COVID-19 का कुल टैली 50,878 हो गया हैं। कुल 904 COVID-19 रोगियों को छुट्टी भी दी गई है। इस बीच Covid -19 के कारण 58 लोगों का निधन हो गया, मुंबई के covid -19 से कुल की मौतें 1758 तक हो गई हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.