Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगातार ट्रोल हो रही कोयना मित्रा दे रही हैं ऐसा जवाब

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 18 Feb 2019 07:31 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर जब से पुलवामा हमला हुआ है तब से कोएना मित्रा ने खुलकर जवानों का पक्ष लिया है और पाकिस्तान और आतंकियों के पक्ष में बोलने वालों के नाक मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    लगातार ट्रोल हो रही कोयना मित्रा दे रही हैं ऐसा जवाब

     मुंबईl फिल्म अभिनेत्री कोएना मित्रा को सोशल मीडिया पर एक वेरीफाइड अकाउंट से ट्रोल किया गया, जिसके बाद मुखर कोएना मित्रा ने उस महिला ट्रोलर को जबरदस्त प्रत्युत्तर दिया हैl

    गौरतलब है कि नताशा नामक ट्रोलर ने कोएना मित्रा को कहा कि वह नस्लीय हैl प्रो इस्राएली है, एंटी मुस्लिम है और एंटी पाकिस्तानी हैं l इसके अलावा ये भी कहा कि कोएना मित्रा ने अपने नाक की सर्जरी करवाई है जिसके चलते उनका करियर समाप्त हो गयाl इस पर कोएना मित्रा ने ट्वीट कर उत्तर दिया,’जी हां, मैं टोटली प्रो इजरायल हूं और एंटी फिदायीन हमलावर हूँl एंटी पाकिस्तान हूँ, एंटी बदसूरत गधी भी हूँl मेरी नाक लंदन पहुंच गई हैl ताकि वह तुम्हारे पीछे मार सकेl वह मेरे होने का साक्षी हैl मेरे करियर की चिंता मत करोl पहले खुद की एक आईडेंटिटी बनाओl भारत के 90% भारतीय एंटी पाकिस्तानी हैl कोई शकl पाकिस्तान आतंकवादी राष्ट्र हैl’

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर जब से पुलवामा हमला हुआ है तब से कोएना मित्रा ने खुलकर जवानों का पक्ष लिया है और पाकिस्तान और आतंकियों के पक्ष में बोलने वालों के नाक में दम कर के रख दिया हैl जिसके चलते कई लोग उनसे चिढ़े हुए भी हैंl फिल्म अभिनेत्री कोएना मित्रा ने पुलवामा हमले पर दुख जताते हुए कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने इस मौके पर आतंकवादियों का समर्थन करने वाले और कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को आड़े हाथ लिया है।

    उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है,'अफजल गुरु और बुरहान वानी की तरह डरा हुआ है मुसलमान! कश्मीरी पंडितों का खुलेआम कत्लेआम किया गया। उन्हें दिनदहाड़े घर से निकाल दिया गया लेकिन वह आतंकवादी नहीं बने। पत्थर फेंकने वाले अब चलते फिरते मानव बम बन गए हैं और उनके साथ दया भाव रखने वाले अब डरे हुए हैं। बहुत बहुत डरे हुए हैं। बुरहान वानी के समर्थक डरे हुए हैं।'

    यह भी पढ़ें: Pulwama Terror Attack: सलमान, कंगना, अजय सहित फिल्मी सितारों ने किया कड़ा फैसला