मुंबई। फरहान अख्तर इन दिनों शिबानी दांडेकर के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। दोनों ने शादी करने को लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा था। लेकिन टेपकास्ट के सीजन 2 में भूमि पेडनेकर के साथ बातचीत में फरहान ने कन्फर्म कर दिया है कि वे अप्रैल या फिर मई में शिबानी के साथ शादी करेंगे।
जी हां, फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इस बात को लेकर खुद फरहान ने कन्फर्मेशन दे दिया है। दरअसल, टेपकास्ट सीजन 2 के हाल ही के एपिसोड में भूमि पेडनेकर ने डू नॉट प्ले कैसेट खेला जिसमें उन्होंने फरहान से अलग-अलग सवाल पूछे। इसमें शिबानी की रिकॉर्डिंग कर पूछा गया सवाल सुनाया गया और यह सवाल था हम कब शादी कर रहे हैं। इसके बाद फरहान अपनी हंसी नहीं रोक सके और कहा कि मुझे नहीं पता लेकिन अप्रैल या फिर मई। फरहान के इस जवाब से यह बात कन्फर्म हो गई है कि फरहान अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इस साल शादी करने जा रहे हैं।
कुछ दिन पहले फरहान और शिबानी दोनों ने ही अपनी-अपनी रिंग्स को सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसके बाद यह माना जा रहा था कि दोनों अब शादी करेंगे।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि, पिछले कुछ दिनों पहले दोनों आउटिंग पर थे और साथ में एंजॉय कर रहे थे। दोनों की एक तस्वीर सामने आई थी जिसे फरहान ने खुद शेयर किया था। फरहान ने जो तस्वीर हाल ही में शेयर की थी वो मेक्सिको से थी। फरहान ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें दोनों के पैर नजर आ रहे हैं। इसको शेयर करते हुए फरहान ने लिखा था कि, फोर फीट फ्रॉम पैराडाइज। उन्होंने मेक्सिको को भी टैग किया था जिससे इस बात अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिबानी और फरहान मेक्सिको में थे और एंजॉय कर रहे थे।
View this post on Instagram
बताते चलें कि, अभी हाल ही में अधुना अख्तर के साथ तलाक हुआ है। जिसके बाद वह फिर एक बार उनके अफेयर को लेकर चर्चा में हैं। उनका नाम फिल्म अभिनेत्री और एंकर शिबानी दांडेकर के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों एक दूसरे के साथ की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इस रिलेशनशिप को लेकर शिबानी ने खास बात कही है। फरहान और शिबानी को लेकर कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। कुछ दिन पहले इस रिश्ते को लेकर पहली बार कुछ दिन पहले खुलकर शिबानी बोली थीं। उन्होंने कहा था कि, 'मैं मेरे रिश्ते को लेकर कुछ भी फील नहीं करती। हम सोशल मीडिया पर वही डालते हैं जो डालना चाहते हैं। लोगों को उसे कैसे लेना है या उन्हें तय करना है। वैसे भी लोग सोशल मीडिया की जानकारियों से कयास लगा रहे हैं। तो यह वैसे नहीं है कि जैसे कोई खुलासा हो रहा हो। मैं वही पोस्ट करती हूं जो मैं पोस्ट करना चाहती हूं और यह बहुत सरल है। हम इसके माध्यम से कोई संदेश भी नहीं देना चाहते। ना ही इसे लेकर हमारी कोई रणनीति है।'
View this post on Instagram
Posted By: Rahul soni
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप