Move to Jagran APP

Farhan Akhtar के साथ Toofan मचाने वाले हैं BJP के पूर्व सांसद Paresh Rawal

Paresh Rawal with Farhan Akhtar in Toofan 2018 में परेश ने संजू में संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का रोल निभाया था जबकि रणबीर कपूर संजय दत्त के किरदार में थे।

By Manoj KumarEdited By: Published: Tue, 30 Jul 2019 04:23 PM (IST)Updated: Tue, 30 Jul 2019 04:26 PM (IST)
Farhan Akhtar के साथ Toofan मचाने वाले हैं BJP के पूर्व सांसद Paresh Rawal
Farhan Akhtar के साथ Toofan मचाने वाले हैं BJP के पूर्व सांसद Paresh Rawal

नई दिल्ली, जेएनएन। बीजेपी से सांसद रह चुके वेटरन एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) बड़े पर्दे पर तूफ़ान (Toofan) मचाने की तैयारी कर रहे हैं और इसमें उनका साथ देंगे फ़रहान अख़्तर (Farhan Akhtar)। दरअसल, राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakeysh Omprakash Mehra) की फ़िल्म तूफ़ान में परेश रावल की एंट्री हुई है, जिसमें वो फ़रहान के किरदार के बॉक्सिंग कोच (Boxing Coach) की भूमिका निभाने वाले हैं। राकेश ओमप्रकाश मेहरा इससे पहले फ़रहान को भाग मिल्खा भाग (Bhaag Milkha Bhaag) में निर्देशित कर चुके हैं, जो फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर एथलीट मिल्खा सिंह की बायोपिक थी।

loksabha election banner

फ़रहान ने इस ख़बर को शेयर करते हुए लिखा कि एक बड़े क़द वाले एक्टर के साथ काम करने के लिए उत्सुक और रोमांचित हूं। इसके जवाब में परेश ने चुटकी लेते हुए लिखा- शुक्रिया फ़रहान भाई लेकिन आप मुझे नर्वस कर रहे हो, क्योंकि परफॉर्मेंस से पहले मेरी इतनी तारीफ़ कभी नहीं हुई। फ़िल्म में फ़रहान एक निम्न मध्यमवर्गीय परिवार के युवक का रोल निभा रहे हैं, जिसे बॉक्सिंग के लिए परेश तैयार करते हैं। 

फ़िल्म की कहानी अंजुम राजाबली ने लिखी है, जबकि इसे फ़रहान और रितेश सिद्धवानी प्रोड्यूस कर रहे हैं। परेश रावल को आख़िरी बार उरी- द सर्जीकल स्ट्राइक में देखा गया था, जो इस साल दूसरी सबसे सफल फ़िल्म है। इस फ़िल्म में उन्होंने देश के सुरक्षा सलाहकार का किरदार निभाया था। 2018 में परेश ने संजू में संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का रोल निभाया था, जबकि रणबीर कपूर संजय दत्त के किरदार में थे। 

परेश रावल ने 2014 के लोक सभा चुनाव में अहमदाबाद ईस्ट सीट से बीजेपी टिकट पर लड़े थे और जीते थे। हालांकि इस बार उन्होंने चुनाव ना लड़ने का फ़ैसला किया।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.