Entertainment Top News 30 March: प्रधानमंत्री से मिलीं ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा, इंडस्ट्री में कोरोना का कहर
Entertainment Top News 30 March गुरुवार को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर खबर आई। वहीं ऑस्कर 2023 में अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा और डायरेक्टर कार्तिकी गोंजालवेज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 30 March: गुरुवार को ऑस्कर 2023 में बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवॉर्ड जीतने वाली 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की टीम ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। वहीं, दूसरी तरफ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कोरोना एक बार फिर पैर पसारते हुए दिख रहा है। टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ स्टार्स के कोविड पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...
प्रधानमंत्री से मिली ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा
फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने ऑस्कर 2023 में अवॉर्ड जीतकर भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मान दिलाया। अब फिल्म की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा और डायरेक्टर कार्तिकी गोंजालवेज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली। 95वें अकादमी अवॉर्ड में 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में जीत हासिल की और अवॉर्ड अपने नाम किया। ऑस्कर 2023 में सम्मान मिलने के बाद अब प्रधानमंत्री ने दोनों को उनकी जीत पर बधाई दी। यहां पढ़ें पूरी खबर...
इंडस्ट्री में छाया कोरोना का कहर
साल 2020 में शुरू हुआ कोरोना वायरस अब एक बार फिर देशभर में अपने पैर पसार रहा है। मार्च महीने में अब तक कई केस सामने आ चुके हैं। ये वायरस अब फिल्म इंडस्ट्री में भी पहुंच गया है। बीते दिनों एक्ट्रेस किरण खेर और पूजा भट्ट इसकी चपेट में आई हैं। वहीं अब टीवी एक्ट्रेस माही विज और राज कुंद्रा को भी कोरोना हो गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
रिलीज हुआ मैदान का टीजर
अजय देवगन की फिल्म 'भोला' दर्शकों के बीच आ चुकी है। इस फिल्म को थिएटर में आते ही खूब प्यार मिल रहा है और साथ ही काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्विटर पर फैंस मूवी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म 'भोला' की रिलीज के साथ ही सुपरस्टार अजय देवगन ने अब फैंस को एक और बड़ा तोहफा दिया है। उनकी जून में रिलीज होने वाली फिल्म 'मैदान' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें वह फुटबाल गेम के गोल्डन पीरियड की कहानी को दर्शाते हुए नजर आ रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...
जी-20 के डेलिगेशन पर चढ़ा नाटू-नाटू का फीवर
ऑस्कर अवार्ड में धमाका मचाने वाली फिल्म आरआरआर के गान का फीवर अभी खत्म नहीं हुआ है। अब चंडीगढ़ में हुए जी-20 के एक कार्यक्रम में डेलीगेट्स को नाटू-नाटू गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। इस गाने को हाल ही में ऑस्कर अवार्ड पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। गौरतलब है कि चंडीगढ़ में एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की दूसरी कृषि डीपीटी की मीटिंग हो रही थी। यह जी-20 में भारत की अध्यक्षता में हो रही है। बुधवार को चंडीगढ़ में मीटिंग की शुरुआत हुई। यहां पढ़ें पूरी खबर...
शिव ठाकरे ने किया कास्टिंग काउच का खुलासा
रिएलिटी शो बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शिव ठाकरे (Shiv Thakare) पिछले काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही लाखों रुपये की गाड़ी खरीदी और अपना नया बिजनेस भी शुरू किया। इसी बीच अब एक्टर ने अपनी लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। शिव ठाकरे ने कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर बात की है। यहां पढ़ें पूरी खबर...