Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 17 Feb: शहजादा लाया एक टिकट मुफ्त ऑफर, तुनिशा शर्मा केस में शीजान खान की बढ़ी मुश्किलें

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 17 Feb 2023 10:52 AM (IST)

    Entertainment Top News 17 February शहजादा के मेकर्स ने टिकट को लेकर ऐसा ऑफर दिया है जो पठान के बिजनेस पर असर डाल सकती है। इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा केस में भी बड़ी अपडेट देखने को मिल रही है। यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें...

    Hero Image
    Entertainment Top News 17 February, Instagram Post

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 17 February: शुक्रवार को मनोरंजन जगत से कई बड़ी खबरें सामने आ रही है। कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा आज रिलीज हो गई है और मेकर्स ने टिकट को लेकर ऐसा ऑफर दिया है, जो शाह रुख खान की पठान के बिजनेस पर असर डाल सकती है। इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा केस में भी बड़ी अपडेट देखने को मिल रही है। पुलिस ने नई चार्जशीट फाइल की है, जो एक्टर शीजान खान की मुश्किला बढ़ा रही है। यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहजादा लाया एक टिकट मुफ्त ऑफर

    कार्तिक आर्यन की फिल्म ऐसे समय में रिलीज हो रही है, जब शाह रुख खान की 'पठान' पहले से ही बॉक्स ऑफिस रूल कर रही है। 17 फरवरी को पठान डे मनाया जा रहा है, जिसके तहत फिल्म के टिकट प्राइस कम कर दिए गए हैं। आज के दिन यह फिल्म 110 रुपये में दिखाई जाएगी। एक ओर 'पठान' को लेकर जलवा कायम है, तो दूसरी ओर कार्तिक ने भी ऑडियंस जमा करने के लिए प्रमोशन का नायाब तरीका निकाल लिया। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    तुनिशा शर्मा केस में शीजान खान की बढ़ी मुश्किलें

    तुनिशा शर्मा टीवी शो के सेट पर मृत पाई गई थी। इसके बाद उनके ब्वॉयफ्रेंड रहे शीजान मोहम्मद खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर तुनिशा शर्मा की मां ने बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। अब पुलिस की चार्जशीट से पता चलता है कि पुलिस शीजान मोहम्मद खान को प्राथमिक दृष्टया आरोपी मान रही है। इसी के चलते उन्होंने 524 पेज की चार्जशीट में शीजान मोहम्मद खान को आरोपी बनाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    ब्रूस विलिस को हुई गंभीर बीमारी

    हॉलीवुड स्टार और एक्शन हीरो ब्रूस विलिस ने अपने एक्टिंग करियर से संन्यास ले लिया था। ब्रूस के परिवार ने मार्च 2022 में 'एफासिया' aphasia diagnosis बीमारी के बारे में जानकारी दी थी। वहीं, जब ब्रूस ने फिर से अपना चेकअप कराया तब उन्हें और गंभीर बीमारी के बारे में पता चला। इस बीमारी का नाम 'फ्रंटोटेंपोरल डिमेंशिया' (Frontotemporal Dementia) है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ेगी पठान

    शाह रुख खान की फिल्म पठान का जादू दो हफ्तों बाद भी सिनेमाघरों में कायम है। 25 जनवरी को यह मूवी रिलीज हुई थी। दमदार स्क्रिप्टिंग और एक्शन सीन से भरपूर यह मूवी सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा छू चुकी है और इसी के साथ यह 'बाहुबली 2' के लाइफटाइम कलेक्शन के करीब पहुंच गई है। 23वें दिन फिल्म का कलेक्शन 'बाहुबली 2' के आंकड़े के और करीब पहुंच गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    पति को लेकर स्वरा भास्कर हुईं ट्रोल

    स्वरा भास्कर ने अपनी शादी की घोषणा करके सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट कर बताया कि वो राजनेता फहद अहमद के साथ शादी के बंधन में बंध गईं हैं। जोड़े ने 16 फरवरी को अपनी शादी रजिस्टर की और इस खास मौके को अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया पर अब स्वरा का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने पति फहद को भाई कहकर संबोधित किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर...