Move to Jagran APP

Dwayne Johnson ने इंस्टाग्राम पर बनाया मेगा रिकॉर्ड, पार किया 200 मिलियन फॉलोअर्स का पड़ाव

Dwayne Johnson Rocks ड्वेन ने इंस्टाग्राम पर जश्न के अंदाज़ में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने दुनियाभर में अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है। इसके साथ लिखी पोस्ट में ड्वेन ने बताया कि अमेरिका में सबसे अधिक फॉलो किये जाने वाले शख़्स हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Fri, 09 Oct 2020 10:40 AM (IST)Updated: Sat, 10 Oct 2020 07:16 AM (IST)
Dwayne Johnson ने इंस्टाग्राम पर बनाया मेगा रिकॉर्ड, पार किया 200 मिलियन फॉलोअर्स का पड़ाव
ड्वेन जॉनसन नम्बर वन इंस्टाग्रामर बन गये हैं। (Photo- Instagram)

नई दिल्ली, जेएनएन। हॉलीवुड एक्शन स्टार ड्वेन जॉनसन यानि द रॉक ने इंस्टाग्राम पर एक नया कीर्तिमान बनाया है। ड्वेन दुनिया के नम्बर वन अमेरिकन इंस्टाग्रामर बन गये हैं। उनके फॉलोअर्स की संख्या 200 मिलियन यानि 20 करोड़ के पड़ाव को पार कर चुकी है, यानि जल्द ही वो पाकिस्तान जैसे देशों की आबादी को भी पीछे छोड़ देंगे। 

loksabha election banner

ड्वेन ने इंस्टाग्राम पर जश्न के अंदाज़ में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने दुनियाभर में अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है। इसके साथ लिखी पोस्ट में ड्वेन ने कहा कि मुझे सच बोलने की जगह देने के लिए शुक्रिया। मैं वादा करता हूं कि हमेशा गरिमा, सम्मान, दया और कृतज्ञता के साथ अपना सच कहने की कोशिश करता रहूंगा।

मेरे सच बोलने का ही सिला है कि इंस्टाग्राम पर मेरे 200 मिलियन फॉलोअर्स हो गये हैं। सभी प्लेटफॉर्म्स को मिलाकर 300 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। इसके साथ में आधिकारिक तौर पर अमेरिका में सबसे अधिक फॉलो किया जाना वाला और दुनिया में सबसे अधिक फॉलो किया जाने वाला अमेरिकन बन गया हूं। मगर, सबसे अहम कि मैं घर पर नम्बर वन डैडी हूं। 

 

View this post on Instagram

Here’s what I’ve learned these past few weeks and maybe, you can find value in this take away and apply it to your own life. Always speak your truth. And when you do speak your truth - do your best to speak with dignity, compassion, respect, poise and empathy. Even when the conversations get uncomfortable - when you approach with respect and care - on the other side of discomfort - is clarity and progress. THANK YOU, THANK YOU, THANK YOU for giving me the space to speak my truth. You have my word, I’ll always do my best to speak my truth with dignity, respect, empathy and GRATITUDE. That’s my lesson I’ve learned. And the result of speaking my truth is I was just informed, I’ve surged past and blown by 200 MILLION FOLLOWERS on Instagram and over 300 MILLION FOLLOWERS across all platforms - officially becoming/ The #1 followed man in America. The #1 followed American man in the world. And most importantly, the #1 daddy at home. Love you guys, I always got your back and let’s keep rockin’ 🖤👊🏾 #speakyourtruth #dignityrespectgratitude #thatsoursuperpower 🇺🇸

A post shared by therock (@therock) on

बता दें कि ड्वेन जॉनसन और उनके परिवार को हाल ही में कोरोना वायरस का संक्रमण भी हुआ था। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए दी थी और बताया था कि उन्होंने इस महामारी का सामना किया। फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक़, ड्वेन दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाले सेलेब्रिटी भी हैं। 

इंस्टाग्राम के सबसे महंगे सेलेब्रिटी

सोशल मीडिया कंपनी हॉपर एचक्यू डॉटकॉम ने इंस्टाग्राम पर कमाई करने वाले सेलेब्रिटीज़ की सालाना लिस्ट Instagram Rich List 2020 जारी की थी। इस लिस्ट के मुताबिक ड्वेन पहले नंबर पर हैं और इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट से 1,015,000 डॉलर यानि लगभग 7.4 करोड़ रुपये कमा लेते हैं। मिरर ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, चार साल में पहली बार है, जब कोई कर्दाशियां या जेनर ने टॉप नहीं किया। जॉनसन की कमाई में 15 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि सोशलाइट बिज़नेसमैन कायली जेनर की कमाई में 22 फीसदी गिरावट आयी है।

दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाले एक्टर

फोर्ब्स ने साल 2020 के सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर्स की जो सूची जारी की है, उसमें ड्वेन नंबर वन पर काबिज़ हैं। उनकी एक साल की कमाई 87.5 मिलियन डॉलर है। अगर इसे भारतीय रुपये में बदलें, तो यह कीमत करीब 650 करोड़ रुपये होती है। कभी  WWE में रॉक के नाम से धमाल मचाने वाले ड्वेन इस वक्त फ़िल्मों में व्यस्त हैं। हाल ही में उनकी फ़िल्म जुमानजी- द नेक्स्ट लेवल भी रिलीज़ हुई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.