Move to Jagran APP

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो अब डांसर शक्ति मोहन के साथ ला रहे हैं 'द छमिया सॉन्ग'

Dwayne Bravo and Shakti Mohan The Chamiya Song वेस्टइंडीज क्रिकेट खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने डांस इंडिया डांस की लोकप्रिय कोरियोग्राफर शक्ति मोहन के साथ मिलकर एक गाना बनाया है।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Thu, 28 Nov 2019 06:54 PM (IST)Updated: Thu, 28 Nov 2019 06:56 PM (IST)
वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो अब डांसर शक्ति मोहन के साथ ला रहे हैं 'द छमिया सॉन्ग'
वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो अब डांसर शक्ति मोहन के साथ ला रहे हैं 'द छमिया सॉन्ग'

नई दिल्ली, जेएनएनl वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो अपना नया गाना कोरियोग्राफर शक्ति मोहन के साथ मुंबई में लॉन्च करने वाले हैं। यह गाना भारतीय शादियों के लिए उपयुक्त बताया जा रहा है। इस गाने के बोल 'द छमिया' हैंl इसके माध्यम से एक स्टेप को 'द छमिया स्टेप' नाम से एक डांस मूव भी लांच करने का इरादा हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने डांस इंडिया डांस की लोकप्रिय कोरियोग्राफर शक्ति मोहन के साथ मिलकर एक गाना बनाया है। ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो डीजे ब्रावो के नाम से म्यूजिक करियर में भी फेमस हैl

loksabha election banner

इस बारे में बताते हुए ड्वेन ब्रावो ने कहा, 'यह एक अर्बन गाना हैं, जो भारतीय शादियों के लिए बना है। हम इस मौके पर द छमिया स्टेप नाम से एक स्टेप्स की भी शुरूआत करेंगे। यह निश्चित रूप से वायरल होने जा रहा है। यह ट्रैक बॉलीवुड में मेरी पहली कोशिश हैं और इसमें मैं हिंदी और पंजाबी में गाना गाऊंगा और रैप करूंगा।' 'द छमिया स्टेप' गाने को अनुराग भोमिया ने लिखा है और इसे गौरव दागोनकर ने म्यूजिक दिया है। इसमें म्यूजिक रिमी नीक, गौरव और ड्वेन ब्रावो के आवाज में गाना होगा। वीडियो में भारतीय शादियों की असाधारणता को दर्शाया गया हैl

 

View this post on Instagram

Mr Champion @djbravo47 Something awesome coming up 📺 💃🕺 @gauravdagaonkar @riminique @onboardfilms @rahuldid @lipsa893 @m_pramoth @premavshetty @neerajnavare.makeupartist @saachivj @nancyshahh @shabnam1014 @jagtap721 @nrityashakti #chamiya

A post shared by Shakti Mohan (@mohanshakti) on

इसका निर्देशन ऑनबोर्ड फिल्म्स ने किया है और इसे राहुल शेट्टी ने कोरियोग्राफ किया है। इस गाने में टीकटॉक फेम गरिमा चौरसिया, ज़ैद दरबार, शयन सिद्दीकी और आलिया हमीदी भी हैं और यह गाना अगले महीने रिलीज़ होने की उम्मीद है। बहुत से क्रिकेट प्रशंसकों को नहीं पता है कि ड्वेन ब्रावो ने 2012 में कैरेबियन में अपने संगीत करियर की शुरुआत की और पूरी दुनिया में परफॉर्म किया।

उन्होंने पहले ब्लैक शैडो, जस्सी गिल और निशा बी के साथ परफॉर्म किया है। इस बारे में शक्ति मोहन ने बताया, 'जब मैंने शुरू में ट्रैक को सुना, तो मैं गाने के वाइब को लेकर बहुत उत्साहित थींl यह मुझे मेरी बहन की शादी की तैयारियों में ले गयाl यह एक बहुत ही शानदार हूक वाला गाना है।' 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.