Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathaan के कॉन्फ्रेंस पर शाह रुख खान ने रिवील की 'फाइटर' की कहानी, ऋतिक रोशन नहीं ये स्टार है फिल्म का हीरो

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Mon, 30 Jan 2023 08:04 PM (IST)

    During Pathaan Press Conference Shah Rukh Khan On Fighter पठान की सफलता के बाद फिल्म की टीम ने 30 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जहां शाह रुख दीपिका और जॉन के साथ फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी पहुंचे।

    Hero Image
    During Pathaan Press Conference Shah Rukh Khan On Fighter, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। During Pathaan Press Conference Shah Rukh Khan On Fighter: शाह रुख खान की फिल्म पठान ने रिलीज होते ही सफलता के झंडे गाड़ने शुरू कर दिए हैं। पठान की सक्सेस से गदगद फिल्म की टीम ने सोमवार को एक कॉन्फ्रेंस की। ये पहला मौका था जब पठान की टीम फिल्म को लेकर मीडिया से मुखातिब हुई। फिल्म से जुड़े सभी इवेंट्स मेकर्स ने अब तक सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए किया। यहां तक कि पठान का ट्रेलर लॉन्च भी यूट्यूब पर ही किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठान की सफलता पर किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

    पठान के कॉन्फ्रेंस में सुपरस्टार शाह रुख खान के साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी पहुंचे। चारों ने पठान के गाने झूमे जो पठान के साथ मंच पर एंट्री ली। कॉन्फ्रेंस के दौरान एक्टर्स ने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए और फिल्म को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। इस बीच शाह रुख ने ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर पर भी बात की।

    शाह रुख ने बताई फाइटर की कहानी

    पठान के कॉन्फ्रेंस पर शाह रुख से दीपिका के एक्शन सीन्स को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर जवाब देते हुए शाह रुख ने कहा कि उन्होंने पठान में कमाल के एक्शन सीन्स परफॉर्म किए हैं। किंग खान ने फाइटर के बारे में बात करते हुए कहा कि फाइटर में रियल एक्शन हीरो दीपिका पादुकोण ही हैं, ऋतिक को सिर्फ रोमांटिक लीड का किरदार निभा रहे हैं।

    ऋतिक नहीं, ये है असली हीरो

    शाह रुख खान ने मजाक करते हुए कहा, "मैं सच बता रहा हूं, ट्रेलर में भी है। एक आदमी से लिपट करके दीपिका किक करती हैं, मुझे लगता है कि यह सबसे सेंसुअस फाइट सीन है जो मैंने देखा है। मैंने फाइटर की कहानी सुनी है, असली फाइटर दीपिका हैं, ऋतिक रोमांटिक लीड हैं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

    सिद्धार्थ आनंद करेंगे डायरेक्ट

    बता दें कि पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद फिल्म फाइटर को भी डायरेक्ट कर रहे हैं, जो एक एक्शन एडवेंचर फिल्म हैं। फाइटर में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। फिल्म आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है।

    पठान ने तोड़ा रिकॉर्ड

    पठान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पिछले 100 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में पठान ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। मात्र पांच दिनों में ही फिल्म का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 543 करोड़ पहुंच गया है। पठान ने अब तक देशभर में 335 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। वहीं, दुनियाभर में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 208 करोड़ पहुंच गया है।