Move to Jagran APP

श्रीदेवी अपडेट: जारी है जांच, बॉडी रवानगी के लिए दुबई पुलिस को अनुमति का इंतज़ार

पुलिस ने इस मामले में बोनी के साथ होटल के स्टाफ से भी पूछताछ की है। बोनी से कहा गया है कि आगे भी जांच में सहयोग करने के लिए वो पुलिस को एक अंडरटेकिंग दें।

By Manoj KhadilkarEdited By: Published: Mon, 26 Feb 2018 11:55 PM (IST)Updated: Tue, 27 Feb 2018 02:02 PM (IST)
श्रीदेवी अपडेट: जारी है जांच, बॉडी रवानगी के लिए दुबई पुलिस को अनुमति का इंतज़ार
श्रीदेवी अपडेट: जारी है जांच, बॉडी रवानगी के लिए दुबई पुलिस को अनुमति का इंतज़ार

मुंबईl  फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत को लेकर फोरेंसिक ख़ुलासे के बाद उनके पार्थिव शरीर के जल्द से जल्द मुंबई लाने में बड़ा पेंच फंस गया है और जांच की प्रक्रिया और आगे बढ़ाये जाने से अब श्रीदेवी की बॉडी मंगलवार को आ पाएगी या नहीं इसको लेकर उहापोह की स्थिति हैl

loksabha election banner

जानकारी के मुताबिक अभी तक अभियोजन विभाग ने जांच की प्रक्रिया पूरी नहीं की है और इस दुबई पुलिस को उनकी अनुमति का इंतज़ार हैl जैसे ही प्रोसिक्यूशन डिपार्टमेंट से अनुमति मिलेगी, श्रीदेवी की बॉडी को भारत भेजने की अनुमति दे दी जायेगी l श्रीदेवी के बॉडी की जैसे ही फोरेंसिक रिपोर्ट आई उसमें कहा में कहा गया है कि श्रीदेवी की मौत संतुलन खो कर बाथ टब में डूबने से हुई हैl उनके रक्त के नमूनों में अल्कोहल के ट्रेस पाए गए हैं, जिसका अर्थ है कि उस दौरान उन्होंने शराब पी रखी थी और नशे की स्थिति में वो संतुलन खो बैठीं। एजेंसी रिपोर्ट और सूत्रों के मुताबिक श्रीदेवी के शरीर में अल्कोहल की मात्रा काफ़ी अधिक पाई गई है। जानकारी के मुताबिक इस मामले को अब दुबई पब्लिक प्रोसिक्यूशन डिपार्टमेंट को भेज दिया गया है और उन्होंने श्रीदेवी के पति बोनी कपूर से पूछ्ताछ की है। पुलिस इस मामले को हर तरह से जांच कर देख रही है और इसी कारण बॉडी को भारत भेजने में देर हो रही है।

Sridevi Live Updates: Body not being embalmed today #Sridevi #sridevideath https://t.co/BJnf3pARSO" rel="nofollow pic.twitter.com/wm5Zjo1nie

बता दें कि बोनी कपूर ने अपने पहले दिए एक बयान में कहा था कि जब वो शनिवार को शाम को साढ़े पांच बजे होटल के कमरे में पहुंचे तो उन्होंने डिनर पर जाने से पहले 15 मिनट श्रीदेवी से बात की और उसके बाद वो बाथरूम चली गईं। जब काफ़ी समय तक नहीं आई तो बोनी कपूर, श्रीदेवी के पास गए लेकिन वो बाथटब में बेहोश पड़ी थीं। पुलिस ने इस मामले में बोनी के साथ होटल के स्टाफ से भी पूछताछ की है। बोनी से कहा गया है कि आगे भी जांच में सहयोग करने के लिए वो पुलिस को एक अंडरटेकिंग दें। दुबई में अपने पति बोनी कपूर के भांजे मोहित की शादी में भाग लेने के बाद शॉपिंग के लिए रुकी श्रीदेवी को जुमेराह एमेरट्स टावर होटल में रूम अपार्टमेंट 2201 के बाथरूम में बेहोश गिरा पाया गया था और बाद में रशीद अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। संयुक्त अरब अमीरात के नियमों के मुताबिक नियमों की ढेर सारी फेहरिस्त पूरी किये बगैर वहां से किसी भी शव को भेजा नहीं जा सकता l

जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम हो जाने के बाद अभी तक बॉडी को भारत ले जाने के लिए जरुरी प्रमाणपत्र नहीं मिले हैं l श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने में दुबई के नियमों की एक बड़ी फेहरिस्त को पूरा करना पड़ेगा। बताया जाता है कि श्रीदेवी के पति बोनी कपूर और वहां के कुछ एन जी ओ कार्यकर्ता सारी औपचारिकता पूरी करने के लिए लगे हुए हैं। इस बीच अर्जुन कपूर दुबई पहुंच गए हैं l

यह भी पढ़ें: श्रीदेवी अपडेट: इंतज़ार हुआ लंबा, public prosecutor की मंजूरी के बाद रवाना होगी बॉडी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.