Move to Jagran APP

मॉडलिंग और लाइफस्टाइल ब्रांड के साथ बेस्ट सेलिंग पुस्तकों की भी लेखिका हैं इवांका

Donald Trump In India डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने अपने बिजनेस से दुनियाभर में अपनी खास पहचान बनाई है।

By Mohit PareekEdited By: Published: Mon, 24 Feb 2020 04:32 PM (IST)Updated: Tue, 25 Feb 2020 08:51 AM (IST)
मॉडलिंग और लाइफस्टाइल ब्रांड के साथ बेस्ट सेलिंग पुस्तकों की भी लेखिका हैं इवांका
मॉडलिंग और लाइफस्टाइल ब्रांड के साथ बेस्ट सेलिंग पुस्तकों की भी लेखिका हैं इवांका

 नई दिल्ली, जेएनएन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के लिए भारत दौरे पर हैं। राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और उनकी बेटी इवांका ट्रंप भी हैं। इससे पहले उनकी बेटी इवांका भारत आ चुकी हैं और उस वक्त भी उनकी काफी चर्चा हुई थी। वैसे इवांका डोनाल्ड ट्रंप की तरह काफी फेमस हैं और इवांका भले ही एक राष्ट्रपति की बेटी हैं, लेकिन उन्होंने बिजनेस वुमेन के तौर पर अपनी खास पहचान बनाई है। ऐसे में आपको बताते हैं कि ट्रंप की बेटी इवांका से जुड़ी कई खास बातें...

loksabha election banner

क्या करती हैं इवांका

इवांका की नाम का नाम इवाना है और उनका नाम भी इवाना रखा था, जो बाद में इवांका हो गया। इवांका ने पहले मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाया था और उसके बाद अब वो एक सक्सेसफुल बिजनेसपर्सन बन चुकी हैं। इवांका अपना बिजनेस संभालने के साथ ही अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप की टीम का भी हिस्सा हैं, जो उनके लिए काम करती हैं।

 

View this post on Instagram

Friday Morning Mood ☕️ #FBF

A post shared by Ivanka Trump (@ivankatrump) on

 

View this post on Instagram

Substantial legal reforms have been made by governments across the Middle East this past year to advance gender equality. I participated in the Women’s Global Forum Dubai and We-Fi Regional Summit this weekend to build on this momentum and advocate for further change across the region and around the world. #WGDP

A post shared by Ivanka Trump (@ivankatrump) on

व्हाइट हाउस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इवांका ट्रंप आधिकारिक रुप से डोनाल्ड ट्रंप की आधिकारिक एडवाइजर के तौर पर व्हाइट हाउस में काम कर रही हैं। वो अभी अमेरिका में एजुकेशन, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और उनके परिवारों को नौकरी और इकोनॉमिक ग्रोथ के मुद्दों पर काम कर रही हैं। इवांका ने अपने भाई डोनाल्ड जूनियर और एरिक के साथ बिजनेस में सहयोग किया था।

 

View this post on Instagram

The Sheikh Zayed Grand Mosque; a masterpiece of modern Islamic architecture and design. . . 📷: AP

A post shared by Ivanka Trump (@ivankatrump) on

साथ ही इवांका एक लाइफस्टाइल ब्रांड भी चलाती हैं। साथ ही पूरी तरह से बिजनेस में शामिल होने से पहले इवांका मॉडलिंग करती थीं। उन्होंने मॉडलिंग के क्षेत्र में भी काफी अच्छा काम किया था और कई ब्रांड के विज्ञापन में नजर भी आई थीं। साथ ही इवांका दो न्यूयॉर्क टाइम्स और वॉल स्ट्रीट जर्नल बेस्टसेलिंग पुस्तकों की लेखिका हैं। इवांका ने 2004 में पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस से स्नातक किया था।

 

View this post on Instagram

‪On W-GDP’s 1st birthday, learn how we’ve economically empowered 12M women around the world, and what’s to come! 📖 ⬇️ #WGDP ‬ ‪ https://www.whitehouse.gov/wp-content/uploads/2020/02/WGDP-2019-Annual-Report-02102020.pdf‬

A post shared by Ivanka Trump (@ivankatrump) on

इवांका को फॉर्च्यून पत्रिका की प्रतिष्ठित "40 अंडर 40" लिस्ट (2014) में शामिल किया गया था और विश्व आर्थिक मंच (2015) द्वारा युवा वैश्विक नेता के रूप में सम्मानित किया गया। हाल ही में, इवांका को टाइम की 100 सबसे प्रभावशाली सूची (2017) और फोर्ब्स की "टॉप 100 पावरफुल वुमन ऑफ द वर्ल्ड" (2017) में भी जगह मिली थी। इवांका और उनके पति जारेड कुशनर वाशिंगटन डीसी में रहते हैं और उनके तीन छोटे बच्चे हैं- अरबेला, जोसेफ और थियोडोर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.