Move to Jagran APP

Dobaaraa Twitter Review: 'दोबारा' देख रीमेक चलन से परेशान हुए लोग, कहा- 'बॉलीवुड का नाम बदलकर कॉपीवुड रख लो'

Taapsee Pannu starrer Dobaaraa Twitter Review अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म दोबारा 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन भी आने लगे हैं।

By Vaishali ChandraEdited By: Published: Fri, 19 Aug 2022 05:42 PM (IST)Updated: Fri, 19 Aug 2022 05:42 PM (IST)
Dobaaraa Twitter Review: 'दोबारा' देख रीमेक चलन से परेशान हुए लोग, कहा- 'बॉलीवुड का नाम बदलकर कॉपीवुड रख लो'
Taapsee Pannu starrer Dobaaraa Twitter Review, Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। तापसी पन्नू स्टारर अनुराग कश्यप की फिल्म दोबारा शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का दोनों कई दिनों से प्रमोशन कर रहे थे। इस बीच फिल्म बायकॉट के पचड़े में भी फंसती हुई नजर आई। जैसे-तैसे अब दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जो सुपरहिट स्पेनिश फिल्म मिराज का हिंदी रिमेक हैं। ऐसे में फिल्म की रिलीज के साथ ही दर्शकों ने इसे ओरिजनल से कंपेयर करना शुरु कर दिया और फिल्म को एंटरटेन कर पाने में असफल बताया। कुछ लोग बॉलीवुड में रिमेक बनने के चलन से भी परेशान नजर आए और फिल्म नहीं, सीधा बॉलीवुड को बायकॉट करने की मांग कर डाली।

loksabha election banner

एक यूजर ने दोबारा को रेटिंग देते हुए कमेंट किया, 'मेरे लिए…दोबारा एक सफल फिल्म है, इसने मुझे थिएटर के अंदर पूरी तरह से सोने के लिए प्रेरित किया और मुझे टाइम ट्रेवल में भी विश्वास दिलाया क्योंकि मैं उस समय में वापस जाना चाहता था जब मैंने फिल्म के लिए टिकट खरीदा था… 1.5*/5'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'दोबारा ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब शुरुआत की है। फिल्म केवल 2-3% भीड़ ही जुटा पाई, जबकि सुबह के कई शोज कैंसिल करने पड़े क्योंकि ऑडियंस नहीं थी।'

तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप द्वारा अपनी ही फिल्म को बायकॉट करने की डिमांड का जिक्र करते हुए एक यूजर ने कहा, 'तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप ने नेटीजन्स से रिक्वेस्ट की थी कि उनकी फिल्म को लेकर बायकॉट ट्रेंड करवा दिया जाए। अब उनकी इच्छा पूरी हो गई होगी।'

एक यूजर ने कहा, 'बॉलीवुड के पास अपनी कोई स्टोरी नहीं है, कोई क्रिएटिवीटी नहीं है, फिल्म बनाने के लिए कोई नया आइडिया नहीं है। ये सिर्फ रिमेक बनाते है। बॉलीवुड को हमेशा के लिए बायकॉट कर दें।

दोबारा को ढाई रेटिंग देते हुए एक यूजर ने कहा, 'एक औसत मिस्ट्री थ्रीलर है। तापसी पन्नू डीसेंट हैं। पावेल गुलाटी और बाकी लोगों ने अच्छा सपोर्ट किया है। अनुराग कश्यप का काम उनकी पिछली फिल्म से अच्छा है, लेकिन बेस्ट नहीं है। फिल्म बेहतर बन सकती थी।'  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.