नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण लॉकडाउन के दिन हॉलीवुड फिल्में देखकर बिता रही हैं। इन दिनों वह एफबीआई एजेंट की कहानी कहती अमेरिकन फिल्म देख रही हैं। कई अवॉर्ड जीतने वाली यह दीपिका को बहुत पसंद आई है।
कोरोना वायरस के चलते देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन पूरा होने के बाद इसकी समय सीमा बढ़ा दी गई है। ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स अलग अलग तरीके के काम कर अपना समय बिता रहे हैं। हालांकि दीपिका पादुकोण घर के काम के अलावा हॉलीवुड फिल्में एंज्वॉय कर रही हैं।
खूबसूरत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हालीवुड फिल्मों को खूब पसंद करती हैं। वह 2017 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'xXx: Return of Xander Cage' में एक्शन करते देखी गई थीं। फिल्म में उनके साथ हॉलीवुड सुपरस्टार विन डीजल भी थे। दीपिका की हॉलीवुड फिल्मों के प्रति यह दीवानगी लॉकडाउन के समय भी देखने को मिल रही है।
View this post on Instagram
Season 1:Episode 3 #drinkjuice #eatfruit Productivity in the time of COVID-19!😷
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार दीपिका पादुकोण हॉलीवुड एक्शन फिल्म अमेरिकन हसल American Hustle को देखकर खत्म किया है। एफबीआई मिशन के इर्दगिर्द घूमती यह फिल्म जबरदस्त एक्शन से भरपूर है। आईएमडीबी ने फिल्म को 7.2 की रेटिंग दी है। जबकि, फिल्म को कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।
View this post on Instagram
लॉकडाउन के दिनों में दीपिका पादुकोण पादुकोण अपने घर में कैसे समय बिता रहीं हैं। इस बारे में वह सोशल मीडिया पर पोस्ट के बताती रहती हैं। दीपिका ने इसे 'प्रोडक्टिविटी इन द टाइम ऑफ कोविड-19 सीरीज का नाम दिया है। दीपिका की पिछली फिल्म छपाक थी, जबकि उनकी आने वाली फिल्म 83 है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप