Move to Jagran APP

दंगल से बने आमिर बॉलीवुड के नए राज कपूर!

जी हां, आपने सही पढ़ा! बॉलीवुड के नए राज कपूर हैं आमिर खान! और ऐसा हम नहीं बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक...

By ShikhasEdited By: Published: Mon, 02 Jan 2017 12:16 PM (IST)Updated: Mon, 02 Jan 2017 01:02 PM (IST)
दंगल से बने आमिर बॉलीवुड के नए राज कपूर!

मुंबई। हाल ही में रिलीज़ हुई आमिर खान की फिल्म दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर मानों दंगल ही मचा रखा है। हर कोई इस फिल्म की तारीफों में लगा है। आम जनता के साथ-साथ यह फिल्म क्रिटिक्स और बॉलीवुड सलेब्स को भी बहुत पसंद आ रही है। लेकिन क्या आप जानतें हैं दंगल ने आमिर खान को बॉलीवुड का नया राज कपूर बना दिया है?

loksabha election banner

जी हां, आपने सही पढ़ा! बॉलीवुड के नए राज कपूर हैं आमिर खान! और ऐसा हम नहीं बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक ऋषि कपूर का कहना हैं। ऋषि को अपनी पिता की झलक आमिर में दिखाई देती है और यह अपने आप में एक बड़ी बात है!

इसे भी पढ़ें- इंस्तांबुल आतंकी हमले में प्रोड्युसर की मौत, सदमें में बॉलीवुड!

दरअसल, जब ऋषि ने आमिर की दंगल देखी तो उन्हें लगा कि आमिर में वो सारी खूबियां हैं जो उनके पिता और बॉलीवुड की महान हस्ती राज कपूर में थी। ऋषि ने आमिर की तारीफों के पुल बांधते और उन्हें राज कपूर से तुलना करते हुए ट्वीट किया और लिखा, "Saw "Dangal" For me you are the new Raj Kapoor - actor, director, producer, showman of our times. Absolutely wonderful. God Bless you!"

इसे भी पढ़ें- 'दंगल' ने 10 दिन बाद तोड़ डाला एक और रिकॉर्ड, 300 करोड़ से बस इतना दूर!

इतने बड़े कॉम्प्लीमेंट के बाद आमिर भी खुद को रोक नहीं पाए और ऋषि के ट्वीट के जवाब में उन्होंने कहा, "@chintskap Sir, that is the biggest compliment i have received! thank yousir, i'm so touched. Love. a." वैसे, इसमें कोई शक नहीं कि आमिर ने दंगल में उम्दा काम किया है मगर, इस कॉम्प्लीमेंट का अंदाज़ा शायद खुद आमिर ने नहीं लगाया होगा!


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.