Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dalljiet Kaur Wedding: दिलजीत कौर शादी के बाद पति के साथ हनीमून पर निकलीं, खास पिक्चर की शेयर

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sun, 19 Mar 2023 11:51 AM (IST)

    दलजीत कौर ने निखिल पटेल संग अपना नया जीवन शुरू कर दिया है। दोनों शनिवार को 7 फेरे लेकर एक-दूजे के हो गए। अब दलजीत और निखिल शादी के बाद हनीमून पर भी निकल गए हैं जिसकी खास पिक्चर सामने आई है।

    Hero Image
    Dalljiet Kaur Wedding: Diljit Kaur went on a honeymoon with her husband after marriage, shares a special picture, via instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Dalljiet Kaur Wedding: दिलजीत कौर शनिवार को शादी के बंधन में बंधी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की कई पिक्चर्स और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। दिलजीत को लाल जोड़े में देख उनके फैंस काफी खुश हैं। अब दिलजीत के हनीमून पर जाने से पहले पहली तस्वीर सामने आई है। जिसमें वो हसबैंड निखिल पटेल के साथ पेयर करती नजर आईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद पति के साथ बनाई रील

    दिलजीत की शादी की कई वीडियोज सामने आई हैं। जिसमें क्यूट कपल अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड लग रहा है। बता दें कि दिलजीत ने इस दौरान आइवरी लहंगा पहना हुआ था। इसके साथ उन्होंने रेड दुपट्टा पेयर किया। जिसमें वो काफी सुंदर लग रही थीं। शादी के बाद दिलजीत ने हसबैंड निखिल पटेल के साथ एक रील भी शेयर की है। जिसमें वो एडवेंचर की ओर इशारा कर रही हैं। इस रील को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मिस्टर और मिसेज पटेल के रूप में दुनिया भर में हमारे पहले साहसिक कारनामों पर रवाना। आइए इसे अपना 'हनीमून' कहते हैं।'

    View this post on Instagram

    A post shared by DALLJIET KAUR PATEL ੴ (@kaurdalljiet)

    हनीमून की पहली पिक्चर की शेयर

    दिलजीत ने अपने हनीमून पर जाने से पहले हबी निखिल के साथ खास पिक्चर शेयर की है। जिसमें ये कपल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहा है। साथ ही दिलजीत हाथ में शादी का लाल चूड़ा पहने हुई हैं। इस पिक्चर में दिलजीत की आंखों पर शादी की थकान भी नजर आ रही है। इस पिक्चर को उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हमारे हनीमून की सबसे पहली सेल्फी @nikpatel'

    दलजीत कौर ने शालीन भनोट से लिया तलाक

    बता दें कि दलजीत कौर ने इसके पहले शालीन भनोट से शादी की थी। उनसे उन्हें एक बेटा भी है। हालांकि, बाद में दोनों अलग हो गए। अब दलजीत कौर ने निखिल पटेल से शादी कर ली है। दलजीत कौर की शादी की पिक्चर्स पर इंस्टाग्राम पर कई लोगों ने रिएक्ट किया है। उनकी शादी की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रही हैं।

    यह भी पढ़ें: Kabzaa Box Office Day 1 Collection: पहले दिन कब्जा ने थिएटर्स में छोड़ी गहरी छाप, की करोड़ों की कमाई