Move to Jagran APP

10 Years Of Veer: सलमान ख़ान की लिखी कहानी पर बनी थी 'वीर', इमोशनल हुईं ज़रीन ख़ान

10 Years Of Veer सलमान की इस महत्वाकांक्षी फ़िल्म को बड़े ज़ोर-शोर से प्रमोट किया गया था मगर वीर सलमान के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फ़िल्मों में शामिल हुई थी।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Wed, 22 Jan 2020 02:46 PM (IST)Updated: Thu, 23 Jan 2020 07:35 AM (IST)
10 Years Of Veer: सलमान ख़ान की लिखी कहानी पर बनी थी 'वीर', इमोशनल हुईं ज़रीन ख़ान
10 Years Of Veer: सलमान ख़ान की लिखी कहानी पर बनी थी 'वीर', इमोशनल हुईं ज़रीन ख़ान

नई दिल्ली, जेएनएन। सलमान ख़ान को एक एक्टर, प्रोड्यूसर और सिंगर के रूप में तो अक्सर देखा जाता है, मगर फ़िल्म निर्माण का एक ऐसा डिपार्टमेंट भी है, जो सलमान के दिल के बेहद क़रीब है। यह डिपार्टमेंट है राइटिंग। हिंदी सिनेमा के वेटरन राइटर सलीम ख़ान के बेटे सलमान फ़िल्म लेखन में भी हाथ आज़माते रहे हैं। यह बात अलग है कि इसमें उन्हें उतनी सफलता नहीं मिली, जितनी बतौर एक्टर।

loksabha election banner

22 जनवरी 2010 को ऐसी ही एक फ़िल्म आयी थी, जिसका नाम था वीर। इस फ़िल्म की कहानी सलमान ख़ान की थी, जबकि शैलेश वर्मा और शक्तिमान तलवान ने स्क्रीनप्ले लिखा था। निर्देशन अनिल शर्मा का था। 

वीर ब्रिटिश हुकूमत के दौर की कहानी थी, जिसमें सलमान ने पिंडारी समुदाय के राजकुमार वीर का रोल निभाया था। मिथुन चक्रवर्ती सलमान के पिता के रोल में थे। सोहेल ख़ान उनके भाई के किरदार में नज़र आये थे। जैकी श्रॉफ ने फ़िल्म में नेगेटिव रोल निभाया था। ज़रीन ख़ान ने वीर से बतौर फीमेल लीड डेब्यू किया था।

इस फ़िल्म के साथ ज़रीन ख़ान को भी बॉलीवुड में 10 साल हो गये हैं। उन्होंने इस जर्नी को याद करते हुए एक भावुक नोट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें ज़रीन ने सलमान ख़ान का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है- इन 10 सालों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है।

हालांकि इसका मतलब यह नहीं कि मैं सब सीख गयी हूं। अभी बहुत कुछ सीखना बाक़ी है। सलमान ख़ान को ख़ास तौर पर धन्यवाद। अगर आप नहीं होते तो मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के बारे में सोच भी नहीं सकती थी। आपने मेरी ज़िंदगी 360 डिग्री बदल दी। इसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। हमेशा आपकी आभारी रहूंगी। 

 

View this post on Instagram

Today marks 10years of Veer. ❤️ Can’t believe I’ve been a part of this industry for a decade. Time really flies. These 10years have definitely been a roller coaster ride. There hav been several ups & downs , goods & bads , rejections etc but I’ve taken everything as a learning experience. A lot of people struggle to become a part of this film industry , I was lucky enough to get an entry so easily, esp. when I’d never thought or had any dreams of becoming a part of it. My struggle started after I became a part of this industry. I was like a lost child in the initial days really trying to understand how it all works. I did not even know where the camera was when I gave my very first shot for Veer. 😄 At the end of 10yrs , I hav done Hindi , Punjabi , Telugu films and now gonna debut on the small screen with Jeep Bollywood Trails which is a travel show. I’m proud of everything that I’ve been able to achieve so far. These 10years have taught me a lot but its not that I’m a pro now and understand everything about the workings of this industry, I still have a lot to learn. I want to thank each and everyone of you for giving me so much love and support. It’s only bcoz of all the love and support you all have given me in this journey of mine , that I could come so far and survived it all. Please keep it coming so that I can go a long way. 🥰✨ A special thank you to @beingsalmankhan . If it wasn’t for you, I Dnt think I’d ever be a part of this industry. You changed my life 360 degrees in a way I’d never imagined and for that I’m gonna be forever grateful. 🙏🏻 Lots of love to all of you ! Yours truly, Zareen Khan. #10YearsOfVeer #10YearsOfZareenKhan #Blessed #Grateful #ZareenKhan

A post shared by Zareen Khan 🦄🌈✨👼🏻 (@zareenkhan) on

सलमान की इस महत्वाकांक्षी फ़िल्म को बड़े ज़ोर-शोर से प्रमोट किया गया था, मगर वीर सलमान के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फ़िल्मों में शामिल हुई थी। वैसे यह पहली बार नहीं था, जब सलमान ने किसी फ़िल्म की कहानी लिखी हो। इससे 20 साल पहले 1990 में सलमान के करियर की हिट फ़िल्म बाग़ी- अ रिबेल फॉर लव की कहानी के लिए भी उन्हें क्रेडिट दिया गया था। बाग़ी 21 दिसम्बर को रिलीज़ हुई थी। वीर की असफलता के बाद सलमान ख़ान ने किसी और फ़िल्म का लेखन नहीं किया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.