Move to Jagran APP

World Cup 2019: Salman Khan की फ़िल्म Bharat के सामने वर्ल्ड कप की 'विराट' चुनौती

Bharat to compete with CWC 19 भारत को अली अब्बास ज़फ़र ने डायरेक्ट किया है। सलमान की यह महत्वाकांक्षी फ़िल्म है। सलमान ने इतनी महेनत शायद ही किसी फ़िल्म के लिए की हो।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Thu, 30 May 2019 06:01 PM (IST)Updated: Sun, 02 Jun 2019 11:46 AM (IST)
World Cup 2019: Salman Khan की फ़िल्म Bharat के सामने वर्ल्ड कप की 'विराट' चुनौती
World Cup 2019: Salman Khan की फ़िल्म Bharat के सामने वर्ल्ड कप की 'विराट' चुनौती

मुंबई। India Vs South Africa match may give fight to Salman Khan's Bharat  क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी इवेंट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup 2019) का आग़ाज़ आज (30 मई) से हो रहा है। दुनियाभर में क्रिकेट के फैंस वर्ल्ड कप के लिए गियर अप हो रहे हैं।

loksabha election banner

भारत में क्रिकेट को लेकर एक अलग ही तरह की दीवानगी है। यहां क्रिकेट को धर्म की तरह फॉलो किया जाता है और ट्रेड जानकार मानते हैं कि वर्ल्ड कप मैचों का सबसे ज़्यादा असर बॉलीवुड पर पड़ता है। सबसे ज़्यादा इस बात की चिंता सलमान ख़ान को होनी चाहिए, क्योंकि वर्ल्ड कप की चुनौती का सीधा सामना वही करने वाले हैं। 

सलमान की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म भारत 5 जून को रिलीज़ हो रही है और इसी दिन भारतीय क्रिकेट टीम साउथम्टन में दक्षिण अफ्रीका के साथ पहला मैच खेलेगी। क्रिकेट के चाहने वालों के लिए इस मैच के क्या मायने होंगे, यह बताने की ज़रूरत नहीं है। मैच की टाइमिंग और दिन सलमान ख़ान की चिंता बढ़ा सकता है। मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा, यानि दोपहर से रात तक भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच दर्शकों को बांधकर रखेंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका, दोनों ही क्रिकेट की दुनिया की अहम टीमें हैं और खेल के दीवाने इस मैच को किसी भी कीमत पर मिस नहीं करना चाहेंगे। ऐसे में भारत के दोपहर से रात तक के शोज़ प्रभावित हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो सलमान के भारत की ओपनिंग पर असर पड़ सकता है। 

भारत को अली अब्बास ज़फ़र ने डायरेक्ट किया है। सलमान की यह महत्वाकांक्षी फ़िल्म है। सलमान ने इतनी महेनत शायद ही किसी फ़िल्म के लिए की हो। कोरियन फ़िल्म Ode To My Father के इस रीमेक में सलमान उम्र के कई पड़ावों पर नज़र आएंगे, जिसके लिए उन्होंने अलग-अलग गेटअप अपनाये हैं। वो विभिन्न तरह के प्रोफेशंस आज़माते दिखेंगे। 

ट्रेड सूत्रों के अनुसार, स्क्रींस की संख्या के हिसाब से भारत सलमान की सबसे बड़ी फ़िल्म हो सकती है। आम तौर पर ईद के मौक़े पर जब सलमान की फ़िल्म रिलीज़ होती है तो कोई दूसरा निर्माता अपनी फ़िल्म नहीं लाता। मगर, वर्ल्ड कप मैच का क्या करेंगे। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.