Move to Jagran APP

डॉक्टरों और नर्सों पर हमला करने वालों का ब्रेन वाश किया गया हैं: रवीना टंडन

Raveena Tandon on attacks on corona warriors रवीना टंडन इंस्टाग्राम पर ,JeetegaIndiaJeetengeHum नामक एक नई पहल लेकर आई है।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sat, 25 Apr 2020 06:10 PM (IST)Updated: Sat, 25 Apr 2020 07:41 PM (IST)
डॉक्टरों और नर्सों पर हमला करने वालों का ब्रेन वाश किया गया हैं: रवीना टंडन
डॉक्टरों और नर्सों पर हमला करने वालों का ब्रेन वाश किया गया हैं: रवीना टंडन

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस रवीना टंडन ने एक नया अभियान शुरू किया हैl जिसका उद्देश्य अफवाहों के प्रसार पर अंकुश लगाना और सभी से चिकित्सा पेशेवरों पर हमला न करने का आग्रह करना हैl  अभिनेत्री रवीना टंडन हमेशा विभिन्न मुद्दों पर मुखर रही हैंl

loksabha election banner

 

View this post on Instagram

May this Ramadan bring blessings for peace and harmony🙏🏻 This holy month,let us Pray for our world to heal with health and love . Ramadan Mubarak everyone! 🌙 #chaandraat #RamadanMubarak #stayhomestaysafe🏠

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) on

चाहे वह जलवायु परिवर्तन के बारे में बात कर रही हो या लोगों से अनुरोध कर रही हो कि वे इस कोरोना वायरस के प्रकोप के समय अपने पालतू जानवरों को न छोड़ें और अब वह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर #JeetegaIndiaJeetengeHum नामक एक नई पहल के साथ आई है।

 

View this post on Instagram

#♥️🙏🏻thankyou #medicalcommunity ♥️🙏🏻 I nominate @sonu_sood @theshilpashetty @thejohnabraham Friends,As we come together to fight the challenges posed by the Coronavirus Pandemic,I would like you to think of all those doctors, nurses and health-workers, quietly working with diligence and dignity,away from their homes and families,so that our present and future remains secure. Lately we have all heard unfortunate reports of our healthcare workers being harassed and attacked.This is a tragic happening we must all confront together. Please do not fall prey to fake news and false rumours, which may fuel violence against our medical community. The least we can do is to protect those who are doing everything to keep us safe and the one thing we owe them is a debt of gratitude.Thank you and stay safe!

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) on

इसका उद्देश्य दो चीजों से है- एक है इस समय फैल रही अफवाहों को रोकना और सबसे महत्वपूर्ण यह है कि समाज के विभिन्न वर्गों से हिंसा और घृणा को रोकने की अपील करना।

वह बताती है, 'हम टीवी पर डॉक्टर रूपी भगवान पर हमले करते देख सकते हैं, जो इस समय कोविद -19 के खिलाफ इस युद्ध में सबसे आगे हैं। डॉक्टर और नर्स बाहर हैं, वे हमारे सैनिक है जो अपने जीवन की परवाह किए बिना नि:स्वार्थ संघर्ष कर रहे हैं और फिर कुछ लोग उनपर हमला कर रहे हैंl उन पर थूक रहे हैं, उन पर पत्थर और ईंटें फेंक रहे हैं... हमारे डॉक्टरों को खून बहता देख हर दिन मुझे निराश करता हैं।'

 

View this post on Instagram

#stayhomestaysafe . It’s imperative we obey what our medical experts and our honourable CM is warning us of, two weeks more from 14 th has been extended already, but if we don’t take even this seriously then there are chances of a further lockdown. So please please people , think of yourselves your families and the worst economically affected in this unfortunate global crisis . #stayhomestaysafe ♥️

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) on

वह कहती है कि इससे भी अधिक दुखद बात यह है, 'यह अपने ही देश के लोग है जो अन्य देशवासियों के ऐसा कर रहे हैं।' रवीना टंडन ने आगे कहा, 'दुर्भाग्य से अज्ञानता के कारण लोग झूठी खबरों और अफवाहों का शिकार हो रहे हैंl कोरोनोवायरस क्या है, यह कैसे फैल रहा है? इस बात की सही जानकारी उन्हें नहीं हैंl अन्यथा क्यों लोग डॉक्टरों पर हमला करना शुरू करते जो उन्हें बचाने के लिए बाहर है। वे किसी न किसी तरह के ब्रेन वाश का शिकार हुए हैं। इसे सुधारने की जरूरत है। लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है कि डॉक्टर केवल आपके जीवन को बचाने के लिए हैं।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.