Move to Jagran APP

COVID 19 Positive Celebrities: बच्चन फैमिली समेत इतने सेलेब्रिटीज़ निकल चुके हैं कोविड 19 पॉजिटिव, जानिए पूरी लिस्ट

COVID 19 Positive Celebrities बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के बीच कोरोना वायरस की आहट सबसे पहले सिंगर कनिका कपूर के ज़रिए सुनाई दी। लंदन से लौटी कनिका का 20 मार्च को कोविड 19 टेस्ट पॉज़िटिव आया था।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Sun, 12 Jul 2020 01:26 AM (IST)Updated: Tue, 14 Jul 2020 06:59 AM (IST)
COVID 19 Positive Celebrities: बच्चन फैमिली समेत इतने सेलेब्रिटीज़ निकल चुके हैं कोविड 19 पॉजिटिव, जानिए पूरी लिस्ट
COVID 19 Positive Celebrities: बच्चन फैमिली समेत इतने सेलेब्रिटीज़ निकल चुके हैं कोविड 19 पॉजिटिव, जानिए पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, जेएनएन। शनिवार की रात इस ख़बर से फ़िल्म इंडस्ट्री में सनसनी मच गयी थी कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं। अमिताभ ने ख़ुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी। ख़बर आम होने के बाद से  77 साल के महानायक के जल्द सेहतमंद होने की दुआएं मांगी जा रही हैं। अमिताभ को मुंबई नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बाद में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या को भी कोविड 19 की पुष्टि हुई। 

loksabha election banner

वहीं, अनुपम खेर के परिवार को भी कोविड 19 की पुष्टि हुई है। अनुपम को छोड़कर बाकी सब पॉज़िटिव निकले हैं। इनमें उनकी मां दुलारी, भाई राजू खेर, उनकी पत्नी और भतीजी शामिल हैं। अनुपम ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस बात की जानकारी दी तो किरण खेर ने सबकी सलामती की दुआ मांगी। 

आमिर ख़ान के स्टाफ के कुछ सदस्यों को कोविड 19 पॉज़िटिव निकला, हालांकि आमिर के पूरे परिवार का टेस्ट नेगेटिव आया था। देशभर में कोरोना वायरस के प्रकोप का असर फ़िल्म इंडस्ट्री पर ख़ूब नज़र आ रहा है और कई सेलेब्रिटीज़ इसकी चपेट में आ चुके हैं। अच्छी बात यह है कि सभी ठीक हो चुके हैं। 

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के बीच कोरोना वायरस की आहट सबसे पहले सिंगर कनिका कपूर के ज़रिए सुनाई दी। लंदन से लौटी कनिका का  20 मार्च को कोविड 19 टेस्ट पॉज़िटिव आया था। अगले ही दिन कनिका के ख़िलाफ़ पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज़ की। उन पर जानबूझकर लापरवाही करने का आरोप लगाया था।

दरअसल सरकारी गाइडलाइंस के हिसाब से विदेश से आने वाले लोगों को सेल्फ़ क्वारंटाइन में रहने को कहा गया था, मगर कनिका पर आरोप था, उन्होंने इस गाइडलाइन को नज़रअंदाज़ करके पार्टियां कीं और लोगों से मिलती-जुलती रहीं। कनिका के सम्पर्क में आये सभी लोगों का कोविड 19 टेस्ट हुआ और क्वारंटाइन में चले गये। हालांकि उनके सम्पर्क में आया कोई दूसरा व्यक्ति पॉज़िटिव नहीं निकला। कनिका का मुद्दा सोशल मीडिया में ख़ूब छाया रहा। कनिका का संजय गांधी पीजी मेडिकल इंस्टीट्यूट में उनका इलाज चला था। कनिका कोविड 19 से पूरी तरह ठीक हो गयी हैं।

 

View this post on Instagram

Stay Home Stay Safe 🙏🏼

A post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on

वेटरन एक्टर किरण कुमार 19 मई को कोविड 19 पॉज़िटिव पाये गये थे। हालांकि वो असिम्पटोमेटिक थे यानि करिण कोविड 19 संक्रमित थे, लेकिन लक्षण नहीं थे। किरण कुमार ने ख़ुद को सख्ती के साथ घर में ही सेल्फ़ क्वारंटाइन किया और 27 मई को वो पूरी तरह नेगेटिव हो गये थे। 

प्रोड्यूसर करीम मोरानी की फैमिली भी कोविड 19 की चपेट में आ चुकी है। करीम मोरानी और उनकी शज़ा कोविड 19 पॉज़टिव पाये गये थे, जिसकी पुष्टि 6 अप्रैल को हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, शज़ा ऑस्ट्रेलिया से लौटी थीं और तभी 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया था। शज़ा के फौरन बाद उनकी बहन ज़ोआ मोरानी के भी कोविड 19 संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। ज़ोआ 15 मार्च को राजस्थान से लौटी थीं। हालांकि सभी कोविड 19 नेगेटिव हो गये थे।

 

View this post on Instagram

So many Doctors and Nurses and Hospital staff to thank today and every day ... to all those endless years of studying and then to experience the daily intensity of Operation theatres and ICU’s .. truly made of steel .. forever grateful for all your hard work and dedication to your practice ..Thank you Doctors all over the world #happydoctorsday #forevergrateful #doctorsday ✨

A post shared by Zoa💫 (@zoamorani) on

पूरब कोहली ने 9 अप्रैल को खुलासा किया था कि वो उनकी पत्नी लूसी पेयटन, बेटी इनाया और बेटा ओसियान कोविड 19 से संक्रमित हुए थे। पूरब परिवार के साथ लंदन में रहते हैं। हालांकि पूरा परिवार जल्द कोविड 19 से नेगेटिव हो गया। 

टीवी एक्ट्रेस मोहेना कुमारी के पूर परिवार को कोविड 19 की पुष्टि हुई थी। पूरे परिवार को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। हाल ही में बंगाली सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस कोयल मलिक के पूरे परिवार को कोविड 19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

 

View this post on Instagram

Hi everyone , I have been tested Postive for covid 19 .although I have mild symptoms.. I would urge and request everyone whose been with me in close promitixy over the last few days please go and get yourself tested . The Bmc has regularly been in touch and with the doctors guidance I am in self quarantine and I am grateful to them for all their support . Please be safe and take care 😇

A post shared by Parth Samthaan (@the_parthsamthaan) on

वहीं, अब कसौटी ज़िंदगी की फेम पार्थ समथान को भी कोविड 19 की पुष्टि हुई है। पार्थ ने लॉकडाउन के बाद कुछ दिन पहले ही शूटिंग दोबारा शुरू की थी। पार्थ ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मैं कोविड 19 के लिए पॉज़िटिव पाया गया हूं। मेरे सिम्पटम्स माइड हैं। मैं उन सभी से गुज़ारिश करूंगा कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे सम्पर्क में आये हैं, कृपया अपनी जांच करवा लें। बीएमसी लगातार सम्पर्क में है और डाक्टरों के निर्देशों के अनुसार मैं सेल्फ़ क्वारंटाइन में हूं। मैं उनकी मदद के लिए शुक्रगुज़ार हूं। कृपया सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.