Move to Jagran APP

पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ने जरूरतमंदों के बीच बांटा भोजन, 'शो ऑफ' के आरोप पर दिया ये जवाब

Paras Chhabra and Mahira Sharma gave food packets to needy people पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ने अपनी केमिस्ट्री के बारे में बात की हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Wed, 08 Apr 2020 12:47 PM (IST)Updated: Wed, 08 Apr 2020 06:22 PM (IST)
पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ने जरूरतमंदों के बीच बांटा भोजन, 'शो ऑफ' के आरोप पर दिया ये जवाब
पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ने जरूरतमंदों के बीच बांटा भोजन, 'शो ऑफ' के आरोप पर दिया ये जवाब

नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ने 21 दिनों के लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित लोगों के बीच भोजन के पैकेट वितरित किए हैं। दोनों को मास्क और दस्ताने पहने देखा जा सकता हैl वे एक कतार में खड़ी महिलाओं को पैकेट दे रहे हैं।

loksabha election banner

पारस ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'हम दोनों ने WHO द्वारा जारी गाइड लाइन्स का पालन कर आवश्यक खाद्य पैकेजों को वितरित करने का फैसला कियाl हमने मास्क पहने हुए हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं।' हालांकि वीडियो को इंस्टाग्राम पर मिश्रित प्रतिक्रिया मिली।

 

View this post on Instagram

So finally we both decided to help and distributing essential food packages to the under privileged with the guide lines issued by WHO- wearing a mask and practicing social distancing 😊@officialmahirasharma #paraschhabra #actor #bollywood #biggboss #films #television #corona #entertainment #stayhome #pandemic #covid19 #narendramodi #primeminister #initiative #candles #light #biggboss13 #colors #abrakadabra

A post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra) on

एक दर्शक ने लिखा, 'गरीब परिवारों को फिल्माना बंद करो! आप जिनकी मदद कर रहे हैं उनका आत्मसम्मान है जो आपके दिखावे को पूरी दुनिया को दिखाते हुए आहत हो सकते है कि आप कितने उदार हैंl' एक अन्य ने पूछा, 'कैमरा लेकर जाना जरुरी है क्या।' एक अन्य ने कमेंट किया, 'फिर आप वह बिग बॉस केघर का नाटक क्यों कर रहे हैं।'

 

View this post on Instagram

Pyaar + Dosti= serenity😍❤️ @officialmahirasharma @shubhangi_nagar24

A post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra) on

माहिरा ने पारस की पोस्ट के कमेंट में इन आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'यह दिखावा या प्रचार के सका बारे में नहीं है! यह केवल हम पब्हैंलिक फिगर हैl इसलिए हम जो कुछ भी करते हैं वह इसके अंतर्जागत आता है। साथ ही लोग हमसे उम्मीद करते हैं और हमारे आदर्शों पर चलते हैं। इसलिए हमारे दान को सार्वजनिक करने से सभी को अपना योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।'

 

View this post on Instagram

Be with the one who makes you feel safe @officialmahirasharma ☺️💫 #home #safe #actor #paraschhabra #biggboss #biggboss13 #colorstv #mujhseshaadikaroge #besafe #safetyfirst #stayindoors #style #fashion #fitness #health #instapic pahira #friendsquarantine #paraschhabra #abracadabra #abrakadabraparaschabbra #mujhseshaadikaroge #mahirasharma #colorstv

A post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra) on

माहिरा ने भी इसी वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और लिखा, 'हम समझते हैं कि आप में से ज्यादातर लोग सोचते हैं कि यह शो ऑफ है और हम आपके विचारों का सम्मान करते हैं। यहां हम मानते हैं कि दान वह चीज है जिसे हम अपने दिल से करते हैं और उसका कोई प्रमाण नहीं होना चाहिए। लेकिन ईमानदारी से अपना काम करने के अलावा लोगों को प्रेरित करने का एक वास्तविक प्रयास था। हम सब इसमें एक साथ हैं। हमारा एक साझा उद्देश्य है। यही हम अभी कहना चाहते हैं। सकारात्मक रहें और सुरक्षित रहें! @parasvchhabrra।'  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.