Move to Jagran APP

Lalbaugcha Raja 2020: कोरोना वायरस के कारण आयोजन रद्द, कलाकारों ने कही ये बात

Lalbaugcha Raja 2020 लालबागचा राजा के आयोजकों ने कहा है कि वे 11 दिनों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करेंगेl जो मुख्य रूप से प्लाज्मा दान को बढ़ावा देगा।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Wed, 01 Jul 2020 07:02 PM (IST)Updated: Wed, 01 Jul 2020 07:02 PM (IST)
Lalbaugcha Raja 2020: कोरोना वायरस के कारण आयोजन रद्द, कलाकारों ने कही ये बात
Lalbaugcha Raja 2020: कोरोना वायरस के कारण आयोजन रद्द, कलाकारों ने कही ये बात

नई दिल्ली, जेएनएनl 2020 में लालबागचा राजा के उत्सव का कार्यकम बड़े पैमाने पर न करने का निर्णय लिया गया हैंl इसकी सराहना टीवी कलाकार करण वाही, बिग बॉस 13 की दलजीत कौर और वत्सल सेठ ने की हैं। सरकार हर किसी की सुरक्षा सुनिश्चित करने और कोरोना वायरस के तेजी से प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कदम उठा रही है। इस बीच महाराष्ट्र राज्य विशेष रूप से मुंबई शहर वायरस से बुरी तरह प्रभावित है। जैसा कि गणेश चतुर्थी का त्योहार आने वाला हैl

loksabha election banner

लालबागचा राजा के आयोजकों ने हाल ही में घोषणा की कि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में भक्तों को आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचने से रोकने के लिए बड़े आयोजन को रद्द कर दिया गया है। घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कई टीवी कलाकारों ने सराहना की है। इसमें करण वाही, बिग बॉस 13 की दलजीत कौर और वत्सल सेठ शामिल हैंl   

कई टीवी और बॉलीवुड कलाकार भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने के लिए लालबागचा राजा का दौरा करते हैl  टीवी अभिनेता करण वाही ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह सोचते है कि लोगों की जान बचाना और सभी को सुरक्षित रखना अभी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस बात का उल्लेख किया कि उन्हें खुशी है कि शहर के सबसे बड़े गणेश चतुर्थी मंडल ने एक समझदारी भरा निर्णय लिया हैं। करण ने कहा, 'मुझे लगता है कि लोगों की जान बचाना और लोगों को सुरक्षित रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और मुझे खुशी है कि यह शहर के सबसे बड़े गणेश चतुर्थी मंडल से आया है। मुझे उम्मीद है कि लोग समय की जरूरत को समझेंगे और समझदारी से काम लेंगे।'

 

View this post on Instagram

लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडळ वर्ष ८७ वे ‘या वर्षीचा गणेशोत्सव देशहितासाठी’ ह्या वर्षी सन २०२० लालबागचा राजाचा गणेशोत्सव साजरा न करता करोनाचा प्रादुर्भाव लक्षात घेता भाविकांसाठी सदर वर्षी गणेशोत्सव काळात लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडळ ‘आरोग्य उत्सव’ साजरा करणार आहे. गणेशोत्सव काळात दहा दिवसात महारक्तदान शिबिर घेणार. करोनाच्या पार्श्वभूमीवर करोना बाधित रुग्णांसाठी मुंबई महानगर पालीकेच्या सहकार्याने प्लाझमा डोनेशन उपक्रम राबविणार. मुख्यमंत्री सहाय्यता निधीसाठी २५ लाख रूपयांची मदत. करोना विषाणूच्या प्रादुर्भाव काळात नागरिकांचे आरोग्य सुरक्षित ठेवताना आपले कर्तव्य बजावत असताना शहीद झालेल्या पोलिस कर्मचा-यांच्या कुटुंबियांचा सन्मान. गलवान खो-यात चीनच्या सीमेवर चीनी सैनिकांशी लढताना हिंदुस्थानची सीमा सुरक्षित ठेवताना देशासाठी वीरमरण येऊन शहीद झालेल्या जवानांच्या कुटुंबियांचा सन्मान. . . ________________________________ गणपती बाप्पा मोरया❤️ मंगलमूर्ती मोरया❤️ Use hashtag for feature 👇👇👇👇👇👇👇 #lalbaughchaganeshotsav ________________________________ Pc:-@pd_graphy_ Follow:-@lalbaughcha__ganeshotsav___ ________________________________ #bappa #bappamorya #lalbaughcharaja #ganesha #mangalmurtimorya #lalbaugh #chinchpokli#chinchpoklichachintamani #lalbaughchaganeshotsav #ganpatibappamorya #morya #mum_ganesha#BappaMajhaMumbai#storiesfromindia#mumbai_uncensored#mypixeldiary#_soimumbai#maharashtra#lalbaughchaganeshotsav2020#bappamorya#bappamaza#bappamajha#morya#morya2020#ganpatibappa2020 ________________________________

A post shared by लालबागचा गणेशोत्सव | India 🇮🇳 (@lalbaughcha__ganeshotsav___) on

करण वाही के अलावा बिग बॉस 13 की दलजीत कौर को लगता है कि समिति द्वारा लिया गया निर्णय 'अच्छा' है और यह खुलासा किया कि वह बेहद खुश और गर्वित हैं। अभिनेत्री ने कहा, 'लालबागचा राजा ने हमेशा इतने आशीर्वाद दिए हैं और कई भक्तों का मानना है कि उन्होंने सालों तक खुशियों की बौछार की है ...' बिग बॉस 13 के प्रतियोगी ने आगे लिखा, 'जब राजा कहता है... राज्य पालन करेगा और आशा करते हैं कि सभी लोग एक उदाहरण के रूप में राजा का अनुसरण करेंगे।'

 

View this post on Instagram

Totally in support with this decision. Let, we talented Indians, create such apps and continue entertaining. We are full of talented citizens who will make such apps and have such talented influencers make their mark again.. #JAIHIND #BANCHINESEAPPS

A post shared by 𝘋𝘢𝘭𝘭𝘫𝘪𝘦𝘵 𝘒𝘢𝘶𝘳 (@kaurdalljiet) on

ये रिश्ता क्या कहलाता है के वत्सल शेठ ने भी निर्णय की सराहना की और कहा, 'यह एक महान निर्णय है... श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य और सुरक्षा सबसे पहले आता है... मुझे यकीन है कि बप्पा भी यही चाहेंगे।;  कार्यक्रम को रद्द करने को एक महान निर्णय बताते हुए, वत्सल ने उल्लेख किया कि भक्तों का स्वास्थ्य और सुरक्षा पहले कैसे आता है। इस बीच लालबागचा राजा के आयोजकों ने यह भी उल्लेख किया कि वे 11 दिनों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करेंगेl इसमें रक्तदान शिविर शामिल हैं, जो मुख्य रूप से प्लाज्मा दान को बढ़ावा देगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.