Move to Jagran APP

Coronavirus Lockdown: गरीबों की मदद के लिए आगे आए संजय दत्त, 1000 परिवारों की इस तरह करेंगे मदद

Coronavirus Lockdown गरीबों की मदद के लिए आगे आए संजय दत्त 1000 परिवारों की इस तरह करेंगे मदद

By Mohit PareekEdited By: Published: Tue, 14 Apr 2020 11:48 AM (IST)Updated: Tue, 14 Apr 2020 11:48 AM (IST)
Coronavirus Lockdown: गरीबों की मदद के लिए आगे आए संजय दत्त, 1000 परिवारों की इस तरह करेंगे मदद
Coronavirus Lockdown: गरीबों की मदद के लिए आगे आए संजय दत्त, 1000 परिवारों की इस तरह करेंगे मदद

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस के सकंट में बॉलीवुड सेलेब्स एक होकर लोगों की मदद कर रहे हैं। जहां स्टार्स प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री फंड में पैसे जमा करवा रहे हैं, वहीं कुछ स्टार्स डेली वैजेज वर्कर्स की मदद कर रहे हैं। अब इन लोगों में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी शामिल हो गए हैं और संजय दत्त ने डेली वर्कर्स के परिवारों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की है। संजय दत्त की ओर से करीब 1000 डेली वर्कर्स फैमिली की मदद की जाएगी।

loksabha election banner

'जितना कर सकता हूं उतनी मदद कर रहा हूं'

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, इस मदद के बाद संजय दत्त ने कहा है, 'यह पूरे देश के लिए गंभीर संकट का समय है। हर कोई किसी भी तरह से एक दूसरे की मदद कर रहा है, जिसमें सिर्फ घर रहकर और सामाजिक दूरी बनाना भी शामिल है। मैं बस लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहा हूं, जितनी मदद मैं कर सकता हूं।' बता दें कि संजय दत्त ने सावरकर शेल्टर्स की मदद से यह करने का फैसला किया है।

 

View this post on Instagram

Staying fit is very important especially during this time. So eat well, stay healthy & keep exercising. #QuarantineWorkout #HealthyAtHome #WorkoutAtHome #StayHomeStaySafe

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

यहां मिलेगा गरीबों को खाना

अब संजय दत्त की ओर से दी जाने वाली मदद बोरीवली से बांद्रा के बीच रहने वाले वर्कर्स को दी जाएगी। संजय दत्त ने कहा है, 'इस प्लान में सावरकर शेल्टर की अहम भूमिका रही है। उन्होंने बहुत मेहनत की है और मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। मुझे उम्मीद है कि एक-दूसरे की मदद करके, हम अपने जीवन के इस कठिन दौर से जल्द ही बाहर आ जाएंगे।'

 

View this post on Instagram

‪Let's do our bit by staying indoors as that's the only way to prevent #COVID19 from spreading. #StayAtHomeSaveLives #CoronavirusLockdown #Quarantined #WeAreInThisTogether #Coronavirus‬

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

सलमान खान ने की 25000 वर्कर्स की मदद

संजय दत्त से पहले सलमान खान ने 25000 वर्कर्स की मदद की है और ऐसे में सलमान खान वर्कर्स को करीब 15 करोड़ रुपये देंगे। सलमान खान 25 हजार वर्कर्स में हर वर्कर को दो महीने सपोर्ट करेंगे और हर वर्कर को 6 हजार रुपये (हर महीने 3000 रुपये) देंगे। इनके अलावा अक्षय कुमार ने पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपये दान किए हैं और 3 करोड़ रुपये बीएमसी की मदद के लिए दिए हैं। वहीं, शाहरुख खान ने आर्थिक मदद के साथ अपना चार मंजिला ऑफिस क्वारंटाइन सेंटर के लिए दिया है और सरकार को 25000 पीपीई किट भी दिए हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.